नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को संसद में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने वाले चिकित्साकर्मयों, विमानकर्मियों की तारीफ की. साथ ही अमेरिका में क्लोरोक्वीन पर किए गए शोधों पर वैज्ञानिकों की जांच के बाद कोई फैसला लेने की बात कही है.
Health Min: We've heard about some research being done on Chloroquine in US right now. Approvals are given after detailed scientific scrutiny, not by Ministry but by scientists working at ICMR. We're trying best to deliver the best possible treatment to the patients. #COVID2019 https://t.co/ZqaaGzfAnx
— ANI (@ANI) March 17, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पायलट, एयरलाइंस के कर्मचारी और विशेष रूप से उन भारतीयों ने, जिन्होंने इससे बहादुरी से मुकाबला किया और दुनिया के अन्य हिस्सों से भारतीयों को सामाजिक उथल-पुथल के बावजूद सबसे अच्छे तरीके से वापस लाए.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, देशभर के डॉक्टर सभी जोखिमों को उठाते हुए ईमानदारी से काम कर रहे हैं – मुझे लगता है कि उनकी सराहना करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. मैं आप सभी की ओर से देश के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को धन्यवाद देता हूं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हमने अभी अमेरिका में क्लोरोक्वीन पर किए जा रहे कुछ शोधों के बारे में सुना है. इसे मंत्रालय नहीं बल्कि आईसीएमआर में काम करने वाले वैज्ञानिक व्यापक के बाद स्वीकृति देते हैं. हम रोगियों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
हर्षवर्धन ने कहा कि आईसीएमआर के वैज्ञानिक पूरी दुनिया में इस मोर्चे पर होने वाली हर चीज के संपर्क में हैं, जहां तक रेट्रोवायरल ड्रग्स का सवाल है, हम कुछ रोगियों पर उनका उपयोग कर रहे हैं, हम दुनिया के संपर्क में रहते हुए भी वैज्ञानिक संतुष्टि के बाद इसे मंजूरी देते हैं.
संसद सत्र रोकने के लिए लिखे गए पत्र से पीएम निराश बोले- वह 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने आज कुछ सांसदों द्वारा सत्र को रोकने के लिए लिखे पत्र पर निराशा व्यक्त की और कहा कि हम देश के 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं. पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में भाजपा की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद 3 अप्रैल तक चलेगी. सांसद कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करें.
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में डाक्टरों और नर्सो सहित चिकित्साकर्मियों की भूमिका तथा जागरुकता फैलाने के लिए मीडिया की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सभी से सतर्क रहने को कहा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बजट सत्र की अवधि कम नहीं की जाएगी और यह पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार तीन अप्रैल तक चलेगा.
जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की.
प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं सकारात्मक योगदान के लिये मीडिया की काफी प्रशंसा की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के संदर्भ में किये गए कार्यों को सामने लाने से डाक्टरों, नर्सो, नगरपालिका कर्मियों, हवाई अड्डा कर्मियों, सीआईएसएफ एवं अग्रिम मोर्चे पर जुटे लोगों का मनोबल बढ़ता है.