scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशनेताओं की नकल उतारने के लिए नहीं, रेलवे के नियम को तोड़ने पर हॉकर को गिरफ्तार किया गया

नेताओं की नकल उतारने के लिए नहीं, रेलवे के नियम को तोड़ने पर हॉकर को गिरफ्तार किया गया

अविनाश दुबे का वायरल वीडियो करीब छह मिनट का है. जिसमें दुबे नेताओं की नक़ल उतारकर ट्रेन में लोगों को खिलौने बेच रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली : सोशल मीडिया एक खिलौने वाले की वीडियो काफी वायरल हुई थी. जिसको बहुत पसंद किया गया था. वह देश के बड़े नेताओं की नक़ल उतारकर सामान बेचता था. एंटी हॉकर अभियान के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था.  रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. खिलौने बेचने वाले का नाम अविनाश दुबे है. जो कि बनारस का रहने वाला है.

आरपीएफ ने दुबे पर रेल में अवैध रूप से  ट्रेन में घुसने, शोर शराबा करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए रेलवे के सेक्शन 144 (A), 145 (B) और 147 सहित कई अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की है. गैर कानूनी रूप से सामान बेचने का यह 12वा मामला है.

मजिस्ट्रेट के सामने दुबे ने भी कबूल किया है कि वह ट्रेन में अवैध रूप से सामान 2005 से बेच रहा है. दुबे को सात बार वलसाड पोस्ट और चार बार सूरत पोस्ट से बुक किया जा चूका है.

अविनाश दुबे की गिरफ़्तारी को लेकर ट्विटर पर काफी ट्वीट्स देखने को मिले हैं. जिसमें यह कहा गया है कि हॉकर को नेताओं की नक़ल करने के लिए 10 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेकिन हॉकर की गिरफ़्तारी रेलवे का नियम तोड़ने कि वजह से हुई है.

आपको बता दें कि अविनाश दुबे का वायरल वीडियो करीब छह मिनट का है. जिसमें दुबे नेताओं की नक़ल उतारकर ट्रेन में लोगों को खिलौने बेच रहा है. किसी यात्री ने ट्रेन में यात्रा के दौरान वीडियो को बनाया था. जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Mera kahana hai jab Geri walo pe kaboom kasikanja Dal sakte ho to TMC ke MP me Kaha Hinduo ko vote dene SE tomorrow tango election commission dusaro kanoon amal karane wale karyalaya chip kyu baithi hai Kayade ki JAL sirf garibo logo pe Jiske Pas data hai to chip

Comments are closed.