scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमदेश'कई अच्छी यादें जुड़ी हैं', राहुल ने खाली किया 10 तुगलक लेन वाला बंगला, मां सोनिया के घर होंगे शिफ्ट

‘कई अच्छी यादें जुड़ी हैं’, राहुल ने खाली किया 10 तुगलक लेन वाला बंगला, मां सोनिया के घर होंगे शिफ्ट

लोकसभा सचिवालय की ओर से भेजी गई नोटिस में राहुल गांधी को 24 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया था. बता दें कि सूरत की एक कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं. राहुल का सामान ट्रक में भरकर वहां से बाहर भेजा जा रहा है. राहुल का सरकारी आवास अब तक 12 तुगलक लेन में स्थित था लेकिन लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद उन्हें अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा.

बता दें कि राहुल अपना सरकारी बंगला छोड़ने के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के सरकारी आवास में शिफ्ट हो रहे हैं. सोनिया गांधी का आवास 10 जनपथ मार्ग में स्थित है. सोनिया जिस आवास में रह रही हैं, उसी आवास में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी रहते थे. इंदिरा गांधी के समय से ही यह बंगला गांधी परिवार के पास है. इसी के पीछे कांग्रेस का मुख्यालय भी स्थित है.

आवास से कई यादें जुड़ी

बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा था कि इस आवास के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा था, ‘मैं चार बार लोकसभा सांसद चुना गया हूं. लोगों ने मुझे जनादेश दिया था, जिसके लिए मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं. इस घर से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई है. मैं नोटिस में दिए गए आदेश का पालन करूंगा. मुझे पहली बार यह आवास 2005 में मिला था जब मैं पहली बार साल 2004 में अमेठी से चुनाव जीता था.’

सजा सुनाये जाने के बाद गई थी सदस्यता

बता दें कि राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई थी. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘सारे मोदी चोर हैं’. इसके बाद उनके खिलाफ गुजरात के एक बीजेपी विधायक ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में राहुल को 2 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद राहुल की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद उन्हें 27 मार्च को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि राहुल को 24 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करना होगा. लेकिन राहुल ने उससे पहले अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया.


यह भी पढ़ें: ‘बाबा साहेब एक सच्चे लोकतंत्रवादी’, सोनिया का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश में भाईचारा कमजोर हो रहा


share & View comments