scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशबांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की थाली से भारत ने कर दिया प्याज़ गायब, पीयूष गोयल से की शिकायत

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की थाली से भारत ने कर दिया प्याज़ गायब, पीयूष गोयल से की शिकायत

हसीना ने कहा, 'मैं भारत से अनुरोध करूंगी कि कृपया इस तरह की कार्रवाई करने से पहले हमें सूचित करें. आखिरकार हम पड़ोसी हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पर ताना मारा क्योंकि भारत ने ‘बिना सूचना के’ अचानक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं, शेख हसीना एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम), कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (फिक्की) के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.

हसीना ने कहा, ‘काश, प्याज के निर्यात पर अचानक रोक लगाने से पहले आपने हमें सूचित किया होता. मुझे अपने रसोइए को बताना पड़ा कि मेरे पास प्याज के बिना अपना भोजन बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. मैं भारत से अनुरोध करूंगी कि कृपया इस तरह की कार्रवाई करें तो हमें पहले से सूचित करें. आखिरकार, हम पड़ोसी हैं.’

शेख हसीना की यह टिप्पणी तब आयी है जब भारत ने भारी बारिश के बाद सब्जी के नुकसान और कम फसल के कारण प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया.

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और ढाका के बीच दोतरफा व्यापार की बहुत संभावना है, यहां तक ​​कि यह भारत के पक्ष में भी है.

भारत प्याज के शीर्ष वैश्विक निर्यातकों में से एक है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018 में भारत ने लगभग 514।3 मिलियन डॉलर में 2।2 बिलियन किलो प्याज बेचा था.


यह भी पढ़ेंः ‘प्रेमिका को पीटने वाले’, भारत से घृणा और युद्ध को तैयार मुनीर अकरम यूएन में होंगे पाक के नए राजदूत


‘भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन जल्द’

बांग्लादेश के आगामी विशेष आर्थिक क्षेत्रों में निवेश के लिए भारतीय कंपनियों को आमंत्रित करते हुए हसीना ने कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ अधिक व्यापार करना चाहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश इस वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद कर रहा है. व्यापार संबंधों में वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आर्थिक कूटनीति का समय है राजनैतिक कूटनीति का नहीं.

हालांकि, गोयल ने हसीना को आश्वासन दिया कि भारत दोनों राष्ट्रों के बीच सहज रेलवे संपर्क बनाने में भारी भागीदारी करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक गलियारा विकसित करने पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा, एंड-टू-एड कनेक्टिविटी होनी चाहिए और यह दोनों देशों के लोगों के लिए फायदेमंद होगी. हम जल्द ही भारत और बांग्लादेश के बीच रोज़ाना ट्रेन चलाने जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में बहुत सुधार हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि 2015 में दोनों देशों के बीच सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था जो कि शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments