scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशनूंह हिंसा मामले में गोरक्षक बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण पोस्ट करने का आरोप

नूंह हिंसा मामले में गोरक्षक बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण पोस्ट करने का आरोप

बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 353, 186 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकना), 395, 397 (सशस्त्र डकैती), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में काफी पूछताछ के बाद नूंह पुलिस ने मंगलवार को गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह के सदर थाने में दर्ज की गई एक नयी प्राथमिकी के संबंध में बजरंगी उर्फ ​​राजकुमार से पूछताछ की गई.

पुलिस ने बताया कि तावडू की अपराध जांच शाखा की टीम ने शुरू में गोरक्ष बजरंग फोर्स नामक संगठन के अध्यक्ष बजरंगी को फरीदाबाद से हिरासत में लिया था और फिर पूछताछ के लिए ले गये.

नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिट्टू बजरंगी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बुधवार यानि आज को शहर की अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 353, 186 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकना), 395, 397 (सशस्त्र डकैती), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारियों ने कहा कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. भड़काऊ भाषण देने या भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई को मुस्लिम बहुल नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धार्मिक यात्रा के दौरान बजरंगी और उसके साथियों ने अवैध तरीके से हथियार लहराए थे.

अधिकारी ने बताया कि हिंसा के दौरान बजरंगी और उसके सहयोगी हथियारों को हवा में लहरा रहे थे. एएसपी कुंडू ने हथियारों को जब्त कर लिया था, लेकिन उन्होंने पुलिस वाहन से हथियार छीन लिए और कथित तौर पर पुलिस को धमकी भी दी.

इससे पहले बजरंगी पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण पोस्ट करने का आरोप लगा था.

नूंह में पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद की धार्मिक यात्रा को रोकने की कोशिश के दौरान झड़प हो गई थी. गुरुग्राम में झड़प की घटनाएं सामने आईं. इस दौरान दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.

उधर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को नूंह के उसी मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां 31 जुलाई को झड़प के बाद लोग फंसे रहे थे.

मंत्री ने नलहरेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी सरकार हमेशा आपसी भाईचारे का संदेश देती है. हिंसा के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं. सरकार का स्पष्ट आदेश है कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.’’

इसी बीच हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को नूंह के नलहरेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पहुंचे.


यह भी पढ़ें: ‘मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा’, नूंह हिंसा में अपने प्रियजनों को खोने वालों ने याद किया उनके आखरी शब्द


share & View comments