scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा में खनन माफिया के गुंडों ने DSP पर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर ही सुरेंद्र सिंह की हुई मौत

हरियाणा में खनन माफिया के गुंडों ने DSP पर चढ़ाई गाड़ी, मौके पर ही सुरेंद्र सिंह की हुई मौत

डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें ट्रक से कुचल दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को एक ट्रक ने उस समय कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि तौरू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें ट्रक से कुचल दिया.

अधिकारियों के मुताबिक, डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए.

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तौरू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह गांव से सटी अरावली की पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना मिली थी. तब वह अपनी टीम के साथ वहीं पहुंचे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस टीम को देखकर पहाड़ी के पास खड़े डंपर उनके चालक और खनन में लगे लोगों भागने लगे..चालक जब डंपर लेकर भाग रहा था तभी उसे रोकने के लिए डीएसपी साहब गाड़ी को रुकने का इशारा किया और आगे आ गए तो चालक ने उनके ऊपर वाहन ही चढ़ा दिया.

टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ड्राइवर फरार हो गया.

हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ‘हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा रही है. विधायकों को धमकी दी जा रही है, आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. जनता का विश्वास उठता जा रहा है. सरकार को तुरंत ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे जनता का विश्वास कायम हो.’

घटना की सूचना मिलते ही एसपी नूंह वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है. डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे.

बता दें कि अवैध खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अरावली की पहाड़ियों में खनन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन खनन माफियाओं ने लगातार ये काम जारी रखा. जैसे ही डीएसपी सिंह को यह खबर मिली वो मौके पर टीम के साथ पहुंचे लेकिन ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया.

नूंह पुलिस का कहना है कि तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

साधु मोबाइल टावर पर चढ़ा

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के डीग क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध खनन के विरोध में मंगलवार को एक साधु मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

क्षेत्र के थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि साधु नारायणदास इलाके में खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से डीग में धरना दे रहे थे, उनके साथ कुछ और संत भी धरने पर थे.

उन्होंने बताया कि साधु नारायण दास अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गए. उन्होंने कहा, ‘पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और हम उन्हें नीचे उतरने के लिए मनाने के वास्ते उनसे लगातार संवाद कर रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: सिंगर, आर्टिस्ट, कवयित्री- पहाड़ों की यात्रा पर ममता ने दिखाए कई टैलेंट, बनाए पुचके और मोमोज़


 

share & View comments