scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशजब बंसीलाल की बेटी को गिरफ्तार किया गया था, तो सोनाली फोगाट को क्यों नहीं- हरियाणा खाप

जब बंसीलाल की बेटी को गिरफ्तार किया गया था, तो सोनाली फोगाट को क्यों नहीं- हरियाणा खाप

पुलिस कार्रवाई के अलावा हरियाणा की बिनैन खाप इस मामले को लेकर सक्रिय है और सरकार को रविवार तक का समय दिया है कि फोगाट को गिरफ्तार किया जाए.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच जून को हरियाणा में शुरू हुआ भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फौगाट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर ना सिर्फ राजनीतिक धड़े बल्कि खाप पंचायतें और सरकारी कर्मचारी भी बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. 13 जून को हिसार महिला थाने में सोनाली फौगाट को बुलाया गया था और उनका बयान दर्ज किया गया था. इससे पहले वो भाजपा हाईकमान के सामने भी अपना पक्ष रख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बातें सामने रख रही हैं.

कल महिला थाना जाने से पहले सोनाली फोगाट ने खाप परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी की बहन बेटी के साथ कोई बुरा बर्ताव करता है, तो हमारे यहां थाना-तहसील नहीं लठ से समझाया जाता है. वो कहती हैं, ‘मैंने एक निर्भया कांड होने से रोक लिया तो आप सब मेरे खिलाफ ही खड़े हो गए हैं. मैं कानूनी प्रक्रिया में विश्वास रखती हूं और अगर मुझे सजा होती है तो भुगतने के लिए भी तैयार हूं. लेकिन मैंने हरियाणा की परंपरा का पालन किया है.’

पुलिस कार्रवाई के अलावा हरियाणा की बिनैन खाप इस मामले को लेकर सक्रिय है और सरकार को रविवार का
तक का समय दिया है कि फोगाट को गिरफ्तार किया जाए. बिनैन खाप के सदस्य ईश्वर नैन ने दिप्रिंट से कहा, ’15 तारीख को सुल्तान सिंह के गांव में महापंचायत होगी और इसमें ही फैसला लिया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी. हम इससे पहले हिसार के एसपी से भी मिल चुके हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि गिरफ्तारी होगी. हमारी एक ही मांग है कि फोगाट को इस मामले में गिरफ्तार किया जाए.’

बिनैन खाप 52 पंचायतों की खाप पंचायत है. ईश्वर सिंह पुराना किस्सा दोहराते हुए कहते हैं, ‘हरियाणा में ऐसा एक बार ही हुआ है जब बंसीलाल मुख्यमंत्री थे. उनकी बेटी सुमित्रा ने एक अधिकारी को थप्पड़ मारा था. लेकिन सुमित्रा इस मामले में अरेस्ट हुई थीं. उस वक्त राम बिलास शर्मा भी मंत्री हुआ करते थे. बंसीलाल ने भी अपनी बेटी की गलती मानी थी. हमने वो ऑडियो भी सुनी है जिसे फोगाट ने भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों को सुनाया है. उस ऑडियो में फोगाट के खिलाफ कुछ नहीं कहा जा रहा. भाजपा सरकार गिरफ्तारी से बच क्यों रही है?’

गौरतलब है कि जब सुमित्रा की बेटी के जन्मदिन को सरकारी गेस्ट हाउस में मनाने को लेकर एक सिटी मेजिस्ट्रेट से बहस हुई और उन्होंने आपा खोते हुए थप्पड़ लगा दिया. जिसके बाद हिसार के सीनियर अधिकारियों ने बंसीलाल को फोन कर उनकी बेटी को गिरफ्तार करने की बात कही. बंसीलाल के पास हां कहने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. सुमित्रा को गिरफ्तार किया गया और दो दिन बाद बेल पर छोड़ा गया.

इस मामले में आरोपी सुल्तान सिंह ने दिप्रिंट को बताया कि उनके ऊपर सरकार की तरफ से दबाव बनाया जा रहा और वो जल्द ही अपने गांव में आकर रहने की तैयारी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : गीता फोगाट, मनु भाकर के बाद 14 वर्ष की अनवी अग्रवाल बनी ‘सेल्फी विद डॉटर’ की ब्रांड अंबेसडर, बेबाकी से किया प्रभावित


उधर हरियाणा स्टाफ मार्केटिंग बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्योराण भी सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. वो दिप्रिंट को बताते हैं, ‘हम 6 जून से ही लगातार धरने पर हैं. हमने उसी दिन हरियाणा की सभी 100 मार्केट कमेटीज में इसका विरोध किया था. लेकिन सत्ताधारी पार्टी कर्मचारियों के साथ नहीं बल्कि नेता की तरफ खड़ी नजर आ रही है. हमने बुधवार तक का टाइम दिया है. उसके बाद हम अपनी रणनीति बनाएंगे कि आगे किस तरह विरोध करना है. ‘

अजय आगे कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि पार्टी के सभी नेता उनके रवैये से खुश हैं. हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह और सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा है कि कानून तोड़ने वाले पर उचित कार्रवाई हो. हम मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेज चुके हैं. सरकारी कर्मचारी का इस तरह का हैरेसमेंट गलत है. उसके बाद भी वो सोशल मीडिया पर लाइव आकर कह रही हैं कि आगे कोई करेगा तो दोबारा पीटेंगी, ये तो सरासर गुंडा गर्दी है. जब एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो उन धाराओं के हिसाब से ही उन्हें गिरफ्तार करें. सरकार को इस तरह बचाव में नहीं उतरना चाहिए.’

गौरतलब है कि हिसार पुलिस ने सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट और उनके साथ शामिल लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज किया था. साथ ही सोनाली फोगाट ने भी धारा 354 और 509 के तहत सुल्तान सिंह पर मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अभी चश्मदीद गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

अखिला भारतीय किसान सभा के हिसार जिले के प्रधान शमसेर सिंह खाप पंचायतों और कर्मचारी संगठनों का पक्ष लेते हैं. वो सोनाली फोगाट के खाप परंपरा की बात पर कहते हैं, ‘ये सब बनावटी बातें हैं. ऐसे तो कानून ताक पर रख दिया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों के साथ कोई भी नेता बदसलूकी कर देगा.’

वो आगे कहते हैं, ‘सत्तारूढ पार्टी भाजपा अगर इस मामले पर कार्रवाई नहीं करती है तो पार्टी पर भी ये कलंक लगेगा. इसलिए हमने कर्मचारी संगठन के धरनों को अपना समर्थन दिया है. सोनाली फोगाट से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन वो अपना पक्ष मजबूत करने के लिए ये भावनात्मक बातें कर रही हैं.’

share & View comments