scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशहरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोविड-19 पॉजिटिव, करीबियों को तुरंत क्वारेंटाइन में जाने की दी सलाह

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोविड-19 पॉजिटिव, करीबियों को तुरंत क्वारेंटाइन में जाने की दी सलाह

सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा, 'आज कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से टेस्ट कराने की अपील करता हूं, जो पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोविड की चपेट की में आ गए हैं. सीएम खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी है.

सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘आज कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से टेस्ट कराने की अपील करता हूं, जो पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं. मैं अपने करीबियों से भी तुरंत क्वारेंटाइन में जाने का अनुरोध करता हूं.’

वहीं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में सोमवार को कोविड से संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

आपको बता दें इससे पहले भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

share & View comments