scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकृषि विधेयकों पर हरसिमरत कौर के इस्तीफे को विपक्ष जीत बता रहा तो मोदी बोले- किसानों को भ्रमित किया जा रहा

कृषि विधेयकों पर हरसिमरत कौर के इस्तीफे को विपक्ष जीत बता रहा तो मोदी बोले- किसानों को भ्रमित किया जा रहा

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने इस मुद्दे को हाथोंहाथ लपका है और किसानों के मुद्दों पर लगातार आंदोलनरत स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इसे अपनी पहली जीत करार दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को भाजपा की सहयोगी अकाली दल की नेता और सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने संसद में कृषि पर पेश किए गए तीन विधेयकों के विरोध में बृहस्पतिवार केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा तत्काल स्वीकार कर लिया है.’

उसने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाव पर राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

इसे विपक्ष जहां अपनी जीत के तौर पर ले रहा है वहीं पीएम मोदी ने किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि ‘मैं हैरान हूं कि आज पंजाब के हजारों किसान, हरियाणा और देश के किसान सड़कों पर हैं औऱ आज हरसिमरत कौर कैबिनेट में नहीं बोली, आज उनके प्रधान को यहां पर बोलना पड़ा, यहां बोलेंगे, क्योंकि एक फायदा है, क्योंकि कोविड के जरिए वोटिंग नहीं होनी तो किसी को पर्ची नहीं देनी.

किसान को मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलनरत स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस इस्तीफे को अपनी पहली जीत करार दिया है और पंजाब के किसान संगठनों के संघर्ष के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा है कि यह भारतीय कृषि में कंपनी राज के खिलाफ किसानों के आंदोलन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है.

किसान संबंधी दो अध्यादेशों को लोकसभा द्वारा अनुमोदित किया गया है. पंजाब और हरियाणा के किसान सड़क पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा इस मुद्दे पर कहा कि किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं.

इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा. इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे.

लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे.

पीएम ने कहा कि किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे लोकसभा में कृषि सुधार विधेयकों पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर @nstomar का भाषण जरूर सुनें.

share & View comments