चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्वालीफायर मैच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनना होगा.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि संभवत: अपना अंतिम इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेल रहे करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी से मनमुटाव रखने के लिये किसी को भी शैतान बनना होगा.
चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी, जहां उसे भरपूर समर्थन मिलेगा. एमएस धोनी और उनकी टीम ने लीग चरण में आठ जीत हासिल की, जिनमें से पांच चेपॉक से आईं हैं.
गौरतलब है इस सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफाई किया था. उसके बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स फिर गुजरात से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात से हारने के बाद मुंबई इंडियंस क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है.
आईपीएल में इस बार विकेट लेने वालों की सूची में सबसे आगे राशिद खान और मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 24-24 विकेट लिए हैं. मोहित शर्मा और नूर अहमद ने क्रमशः 17 और 13 विकेट लेकर महत्वपूर्ण विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें: विपक्ष के वोटों में बंटवारे से BJP को UP मेयर चुनाव में कैसे मदद मिली. निकाय चुनाव में BSP की सबसे बड़ी हार
पहला क्वालीफायर मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर खेलेंगे. पंड्या ने इस बीच इस मिथक को भी खारिज कर दिया कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी गंभीर व्यक्ति हैं.
पंड्या ने सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का प्रशंसक रहूंगा. इतने सारे प्रशंसकों और इतने सारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए. आपको महेंद्र सिंह धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत है.’
धोनी ने पिछले सत्र की तुलना में टीम में जो बदलाव किया है उसने एक बार फिर सुपरकिंग्स को सुर्खियों में ला दिया है. पिछले सत्र में 10 टीम में नौवें स्थान पर रहने के बाद इस बार टीम प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है और पांचवां आईपीएल खिताब जीतने की दावेदार है.
मौजूदा सत्र में डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उसे खिताब का दावेदार बनाया है.
पंड्या ने कहा कि उन्होंने धोनी से क्रिकेट की कई बारीकियां सीखी हैं.
उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग सोचते हैं कि माही (धोनी) गंभीर है. मैं चुटकुले सुनाता हूं और मैं उसे महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखता.’
पंड्या ने कहा, ‘जाहिर है कि मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं, बहुत सारी सकारात्मक चीजें, जो मैंने सिर्फ उन्हें देखते हुए सीखी हैं, यहां तक कि अधिक बात नहीं करना भी.’
देश के शीर्ष ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके लिए एक भाई की तरह हैं जिनके साथ वह मजे कर सकते हैं.
गुजरात टाइटंस ने एक संदेश पोस्ट करते हुए धोनी को एक ‘कप्तान. नेतृत्वकर्ता. लीजेंड और एक भावना’ करार दिया.
गुजरात टाइटंस के पास बड़ा मौका
यह सत्र हार्दिक पंड्या के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि 2022 में पहली ही साल में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने के बाद उनके पास नई ऊंचाइयां छूने का मौका होगा.
पंड्या को उम्मीद होगी कि राशिद खान, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी पिछले साल की लय में बरकरार रहेंगे. टीम अगर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह इस साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद इस प्रारूप में टीम की अगुआई करने के दावेदार होंगे.
42 साल के धोनी पर जान लुटाते हैं प्रशंसक
धोनी लगभग 42 साल के हो गए हैं लेकिन सीएसके के प्रशंसकों के बीच उनकी प्रासंगिकता कम नहीं हुई है। ये प्रशंसक चेपक पर अपने ‘थाला’ को लंबे छक्के जड़ते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटते हैं.
लोगों का कहना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की जर्सी में यह धोनी का अंतिम साल होगा लेकिन इस दिग्गज क्रिकेटर के भविष्य पर अटकलबाजी करना कभी आसान नहीं रहा. रोहित भी इससे सहमत हैं और उन्हें हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय टीम का उनका ‘कप्तान’ 45 साल की उम्र तक खेलता रहे.
सीएसके की टीम 2022 में प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी और इस बार धोनी की नजरें मुंबई के पांच खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर टिकी होंगी.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, सिसंडा मगला, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (w), हार्दिक पांड्या (c), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल, विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अभिनव मनोहर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान.
(न्यूज एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें : 2024 में विश्वगुरु बनाम कौन? अगर विपक्ष राहुल गांधी से अलग कुछ देखना चाहता है तो उसके पास कई चेहरे हैं