scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशरामनवमी की धूम के बीच वडोदरा- पश्चिम बंगाल में बवाल, शोभा यात्रा के दौरान पथराव, कई गाड़ियां भी जलाईं

रामनवमी की धूम के बीच वडोदरा- पश्चिम बंगाल में बवाल, शोभा यात्रा के दौरान पथराव, कई गाड़ियां भी जलाईं

देश में एक तरफ जहां रामनवमी की धूम देखी गई, तो वहीं दूसरी ओर कई शहरों में रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में एक तरफ जहां गुरुवार को रामनवमी का उत्सव मनाया गया, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों के शहरों में रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई.

गुजरात के वडोदरा शहर में फतेहपुरा इलाके में राम नवमी के जुलूस पर पथराव किया गया. पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि इस दौरान कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ.

जगनिया और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे.

बजरंग दल के एक नेता ने आरोप लगाया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं होने की जानकारी के बावजूद जुलूस के दौरान कहीं पुलिस नहीं दिखी. हर साल इसी मार्ग से जुलूस निकाला जाता है.

हालांकि, जगनिया ने दावा किया कि शहर में निकाले गये हर जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की गयी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, “हालत नियंत्रण में है. घटना उस समय की है जब जुलूस एक मस्जिद के निकट पहुंचा और लोगों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया. यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है. हमने भीड़ को रोका और जुलूस आगे बढ़ गई.”

अवर पुलिस आयुक्त मनोज निनामा भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बजरंग दल की वड़ोदरा इकाई के अध्यक्ष केतन त्रिवेदी ने दावा किया कि साजिश के तहत पथराव किया गया.


यह भी पढ़ें: रामनवमी से पहले संभाजीनगर में दो समुदाय के बीच झड़प, कई गाड़ियां फूंकीं, CP बोले- स्थिति नियंत्रण में


पश्चिम बंगाल में हंगामा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी गुरुवार को ‘रामनवमी’ के जुलूस के दौरान भारी हंगामा हुआ जिसमें सड़को पर खड़ी गाड़ियों को जला दिया गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों मामलें को शांत करने की कोशिश की.

हावड़ा में हुए पथराव को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘शोभा यात्रा का रूट बदला गया जिस वजह से घटना हुई. मुझे पहले से आभास था कि ऐसा कुछ होने वाला है.’

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पालधी इलाके में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर बज रहे संगीत को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने कहा कि हिंसा में एक पुलिस कार सहित कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.


यह भी पढ़ें: सूरत के बाद पटना MP-MLA कोर्ट से भी राहुल गांधी को आया समन, 12 अप्रैल को है पेशी


share & View comments