नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. करीब 177 लोगों को बचा लिया गया है. 19 लोगों का इलाज चल रहा है. सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड तलाशी अभियान चला रहा है.
वहीं भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, ‘बचाव कार्य जारी है. रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी. हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं.’
गुजरात: मोरबी घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।
भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, "बचाव कार्य जारी है। रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी। हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं।" #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/bT29c2ARzr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2022
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम अन्य नेताओं ने दुख जताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मरने वालों में से प्रत्येक के प्रति दुःख जताया और ‘परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार मोदी ने घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात भी की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और हर संभव मदद की जा रही है.’
PM @narendramodi spoke to Gujarat CM @Bhupendrapbjp and other officials regarding the mishap in Morbi. He has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops. He has asked that the situation be closely and continuously monitored, and extend all possible help to those affected.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद करने को कहा है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सभी को सुरक्षित बचाए जाने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘गुजरात के मोरबी में दुखद घटना के बारे में सुनकर व्यथित हूं. मैं सभी के सुरक्षित बचने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’ धनखड़ ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.’
वहीं राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी ने मुझे चिंतित कर दिया है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. राहत और बचाव प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी.’
यह भी पढ़ें: YouTube यूपीएससी छात्रों के लिए नया मुखर्जी नगर बना, इंफ्लूएंसर होते हैं
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.’
गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से कम से कम 60 व्यक्तियों की मौत हो गई. यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत के बाद हाल ही में इसे लोगों के लिए खोला गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया.
गुजरात के मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा, ‘हादसे में कम से कम 60 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई.’
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अंग्रेजों के समय के ‘हैंगिंग ब्रिज’ पर उस समय कई महिलाएं और बच्चे थे, जब वह टूट गया. इससे लोग नीचे पानी में गिर गए.
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं. इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है. स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, एनडीआरएफ की टीम भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच रही है. प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिये गये हैं.’
मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) October 30, 2022
वहीं, एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि राज्य की राजधानी गांधीनगर और वडोदरा से तीन टीम भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि एक और टीम को कुछ समय में हवाई मार्ग से भेजा जाएगा और वह राजकोट से दुर्घटना स्थल तक सड़क मार्ग से पहुंचेगी.
हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता बिनॉय विश्वम ने इस हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और दावा किया कि यह राज्य सरकार की ‘घोर लापरवाही’ की ओर इशारा करता है.
विश्वम ने ट्वीट किया, ‘गुजरात में केबल पुल का टूट कर गिरना भाजपा सरकार की घोर लापरवाही की ओर इशारा करता है. इसकी मरम्मत पांच दिन पहले होने की बात कही गई थी. ठेकेदारों को यह साहस कहां से मिला? मुआवजा बढ़ाने की जरूरत है. इसमें राजनीतिक सांठगांठ के खुलासे के लिए एक विश्वसनीय जांच होनी चाहिए.’
Cable bridge collapse in Gujarat points to the gross negligence of the BJP govt. It's repair was said to be done five days back.Where from the contractors got this courage?The compensation need to be increased.Reliable enquiry should take place to unveil political involvement.
— Binoy Viswam (@BinoyViswam1) October 30, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, ‘गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें.’
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात के मोरबी में केबल पुल के टूटने से हुई त्रासदी से गहरा दुख हुआ है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हरसंभव सहायता और घायलों की मदद करने की अपील करता हूं. मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है.’
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है. ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें.’
अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था. अधिकारियों ने कहा कि जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अमरावती में बिल्डिंग ढहने से 5 की मौत- PM Modi, उद्धव ठाकरे ने की मुआवजे की घोषणा