नई दिल्ली: लोकप्रिय सीरियल महाभारत के ‘शकुनी मामा’ का रोल करने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Veteran actor Gufi Paintal dies at 79: family
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2023
उनके छोटे भाई और मशहूर कॉमेडियन पेंटल ने उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बताया था कि, “गुफी जी की तबीयत बहुत खराब थी उन्हें दिल और किडनी की समस्या थी.” उन्हें मुंबई के अंधेरी वेस्ट के बेलेव्यू मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गूफी टीवी शोज और फिल्मों दोनों में नजर आ चुके हैं. उन्हें ‘बहादुर शाह जफर’, ‘महाभारत’, ‘कानून’, ‘ओम नमः शिवाय’, ‘सीआईडी’, ‘शश्श… कोई है’, ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण’, ‘राधाकृष्ण’ कनिया लाल की’ अन्य शो ‘जय’ में देखा गया था.
उन्होंने 1975 में आई फिल्म ‘रफू चक्कर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद, अभिनेता ‘दिल्लगी’, ‘देश परदेश’ और ‘सुहाग’ सहित अन्य फिल्मों में दिखाई दिए.
कुछ दिन पहले, अभिनेता टीना घई ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुभवी अभिनेता का स्वास्थ्य अपडेट साझा किया था. अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए टीना ने लिखा, “गुफी पेंटल जी तकलीफ में हैं प्रार्थना की जीये”.
उनके पोस्ट के बाद, कई लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें: सुलोचना – द स्टार मॉम, जिसने बताया कि ‘मां’ सबसे अच्छी क्यों होती है