नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेन के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाले चित्र (Graffiti) बनाए गए हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया और इसकी जांच की जा रही है.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘आप’ नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा इस बात से घबरा गई है कि वह दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट हारने वाली है, इसलिए वह ‘अलग-अलग तरह की साजिश’ रचकर केजरीवाल को निशाना बना रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, ”उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कराया और फिर जब वह तिहाड़ जेल के अंदर बंद थे तो 15 दिनों तक उन्हें इंसुलिन नहीं दिया गया, जिसके बाद हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अब वह जेल से बाहर आ गए तो उन्हें निशाना बनाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया गया, लेकिन भाजपा की यह साजिश भी सफल न हो सकी क्योंकि वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि आप की राज्यसभा सदस्य पर हमले के आरोप झूठे हैं.”
आतिशी ने दावा किया, ”अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है.”
आतिशी ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने तीन मेट्रो स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक और पटेल नगर की दीवारों पर केजरीवाल को धमकी देने वाले चित्र बनाए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ”चित्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई हैं. इन तीनों मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं. पुलिस इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? साइबर प्रकोष्ठ कहां है? इससे पता चलता है कि यह सब भाजपा द्वारा रचा जा रहा है.”
सोशल मीडिया पर प्रसारित इन चित्रों की तस्वीरों से पता चलता है कि केजरीवाल को धमकी देने वाले कई चित्र मेट्रो ट्रेनों के अंदर बनाए गए थे और उनमें से कम से कम दो पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों पर स्टेशनों के नाम वाले ‘साइन बोर्ड’ पर बनाए गए थे.
एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इन चित्रों की कई तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं. हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि इन चित्रों की तस्वीरें पहली बार क्या इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई थीं.
(भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन दौरान झड़प, 1 पुलिस अधिकारी की मौत, 90 घायल