scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशएयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बोली लगाने की डेडलाइन 17 मार्च

एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बोली लगाने की डेडलाइन 17 मार्च

निविदा दस्तावेज के अनुसार रणनीतिक विनिवेश के तौर पर एयर इंडिया ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने एयर इंडिया को निजी हाथों में देने का कदम उठाना शुरू कर दिया है. ‘एयर इंडिया’ में 100 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सोमवार को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन जारी कर दी है. सरकार ने बोली लगाने वालों के लिए डेडलाइन 17 मार्च तय कर दी है.

निविदा दस्तावेज के अनुसार रणनीतिक विनिवेश के तौर पर एयर इंडिया ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा.

एयरलाइन के प्रबंधन पर नियंत्रण सफल बोली लगाने वाले को हस्तांतरित किया जाएगा.

सरकार ने रुचि पत्र जमा कराने की समयसीमा 17 मार्च तय की.

share & View comments