scorecardresearch
Wednesday, 26 February, 2025
होमदेशभोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने उद्योगों और व्यवसायों के सतत विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत रहेगी ताकि मध्यप्रदेश को औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाया जा सके.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजधानी भोपाल में संपन्न दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की प्रगति का स्वर्णिम अध्याय है.उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे और राज्य सरकार सेक्टर वाइज व एरिया वाइज इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित करेगी.

मुख्यमंत्री ने समापन अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल के विकास के लिए राज्य सरकार 25 वर्षीय योजना बना रही है. शहर के सौंदर्यीकरण और जल संरचनाओं के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा, भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए एक बड़े कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के बाद इस समिट ने भी सकारात्मक परिणाम दिए हैं. उन्होंने समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों और सफलताओं के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने उद्योगों और व्यवसायों के सतत विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत रहेगी ताकि मध्यप्रदेश को औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाया जा सके.


यह भी पढ़ें: प्रकृति लम्साल की आत्महत्या के बाद KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल के छात्रों ने कहा — ‘माफी काफी नहीं’


share & View comments