नई दिल्ली: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल में निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम के सेट पर तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं के लिए नए दिशानिर्देश जारी करेगी, जिसके तहत शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट को जिला प्रशासन से क्लियर करना आवश्यक होगा.
कथित हमले के संदर्भ में मिश्रा ने धर्म के चित्रण को लेकर निर्माताओं के कथित पाखंड पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं का स्वागत है लेकिन ‘आपत्तिजनक दृश्यों’ को फिल्माने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होगी.
मंत्री ने कहा कि खुद उन्हें भी वेब सीरीज आश्रम पर आपत्ति है.
नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को राज्य की राजधानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे भोपाल में हो रही वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग पर आपत्ति है. आप ऐसे दृश्यों का चित्रण और फिल्मांकन क्यों करते हैं जो हमारी भावनाओं को आहत करने वाले हैं? अगर आपमें वाकई हिम्मत है तो ऐसे सीन क्यों नहीं फिल्माते जिससे किसी और धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे?’
उन्होंने कहा, ‘अगर कोई दृश्य आपत्तिजनक है या आपके पास कोई ऐसी कहानी है जो किसी धर्म को आहत करने वाली हो सकती है तो पहले वो कहानी प्रशासन को भेजें और उसकी अनुमति लें. उसके बाद ही शूटिंग करें.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश आने और अपनी फिल्म बनाने के लिए आपका स्वागत है, लेकिन कोई दृश्य आपत्तिजनक है तो जिला प्रशासन को सूचित करें. अगर किसी और को भी लगता है कि किसी दृश्य पर आपत्ति हो सकती है तो वह भी प्रशासन को सूचित कर सकता है.’
गौरतलब है कि रविवार को बजरंग दल की एक इकाई ने यह कहते हुए प्रकाश झा के शो के सेट में तोड़फोड़ की थी और उनके चेहरे पर स्याही पोत दी थी कि वेब सीरीज का शीर्षक हिंदू धर्म पर हमला है. दक्षिणपंथी समूह ने शीर्षक बदलने पर जोर देते हुए कहा कि इसके बिना शूटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वेब शो में अभिनेता बॉबी देओल ने बाबा निराला की भूमिका निभाई है, जो साधु के भेष में एक ठग है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि यह सीरीज धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, खासकर हिंदू आश्रमों के चित्रण को लेकर.
शो के दो सीजन अब तक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो चुके हैं. फिलहाल तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है.
यह भी पढ़ें: ‘क्यों भक्तों, आ गया स्वाद?’: कांग्रेस की राधिका खेड़ा को पाकिस्तान भेजने की बात क्यों कर रहे हैं BJP नेता
बजरंग दल ने क्या कहा
बजरंग दल की मध्य भारत शाखा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि आश्रम-3 हिंदू समाज की आस्था पर सीधा हमला है. इसकी मांग है कि शो की शूटिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
बयान में कहा गया है, ‘बजरंग दल को इस सीरीज का नाम आश्रम रखे जाने पर आपत्ति है. हमारे पूज्य संत आश्रमों में निवास करते हैं, समाज उन्हीं के बताए रास्तों पर चलता है.’
इसमें आगे कहा गया है, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप बहुसंख्यक हिंदू समाज की धार्मिक सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं. इन लोगों में दूसरे धर्मों के मामले में ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं होती है. यह हिंदू पहचान पर एक वैचारिक हमला है.’
बयान में कहा गया है, ‘विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मध्य भारत का माननीय मुख्यमंत्री और वेब सीरीज के निर्देशकों से आग्रह है कि ऐसे विषयों पर पवित्र नामों का इस्तेमाल और इनका दुरुपयोग न किया जाए. माननीय मुख्यमंत्री जी कृपया ध्यान दें कि मध्य प्रदेश की भूमि हिन्दू विरोधी ऐसी गतिविधियों की भूमि न बने. और ऐसे विषयों पर मध्य प्रदेश में शूटिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: मांग घटी, कमाई हुई कम और लगातार बढ़ रही लागत, महामारी ने फीकी की यूपी की ‘पीतल नगरी’ की चमक