scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशजर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा, 21वीं सदी में विश्व व्यवस्था को आकार देने में भारत बनेगा निर्णायक

जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा, 21वीं सदी में विश्व व्यवस्था को आकार देने में भारत बनेगा निर्णायक

बेयरबॉक ने कहा कि हम भारत के साथ हमारे आर्थिक, जलवायु संबंधी और सुरक्षा नीति सहयोग को सामरिक गठजोड़ से आगे ले जाना चाहते हैं और यह सिर्फ खोखली बात नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक भारत पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी, खास तौर पर हिन्द प्रशांत क्षेत्र में विश्व व्यवस्था को आकार प्रदान करने में भारत की निर्णायक भूमिका होगी और भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है.

बेयरबॉक ने कहा कि हम भारत के साथ हमारे आर्थिक, जलवायु संबंधी और सुरक्षा नीति सहयोग को सामरिक गठजोड़ से आगे ले जाना चाहते हैं और यह सिर्फ खोखली बात नहीं है.

उन्होंने जोर दिया कि भारत, जर्मनी का नैसर्गिक सहयोगी है.

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक का स्वागत किया, वह आज से दो दिन की भारत यात्रा पर हैं.

जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री से मुलाकात की और उनके साथ एक बैठक की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘जर्मनी के विदेश मंत्री आज सुबह दिल्ली पहुंचीं. अपनी यात्रा के दौरान, वह नवीकरणीय ऊर्जा में परिवर्तन और रूस और चीन के साथ भारत के संबंधों पर सहयोग पर चर्चा करेंगी. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर जर्मन विदेश मंत्री एबारबॉक का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अवसर है.’

जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष एक आवाजाही (मोबिलिटी) समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे जिससे हमारे लोगों का पढ़ाई, शोध कार्य और एक दूसरे के यहां काम करना आसान हो जायेगा .

बेयरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंची. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

बागची ने कहा, ‘अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर जर्मनी की विदेश मंत्री बेयरबॉक का स्वागत है. यह हमारे सामरिक गठजोड़ में प्रगति की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर है.’

इससे पहले, बेयरबॉक ने पिछले 15 वर्षो में 40 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के भारत के प्रयासों को ‘सराहनीय’ बताया .

जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा, ‘यह प्रदर्शित करता है कि सामाजिक बहुलतावाद, स्वतंत्रता और लोकतंत्र यहां आर्थिक विकास, शांति एवं स्थिरता के वाहक हैं.’

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मानवाधिकारों को मजबूत करने पर भी मिलकर कार्य करना है.

बेयरबॉक ने कहा कि 21वीं सदी, खास तौर पर हिन्द प्रशांत में विश्व व्यवस्था को आकार प्रदान करने में भारत की महवपूर्ण भूमिका होगी और भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है.

बेयरबॉक और जर्मनी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां बैठक की. इसमें ऊर्जा, कारोबार और जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षी सहयोग को बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जर्मनी और भारत के बीच सामरिक गठजोड़ है तथा जर्मनी की विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

भारत और जर्मनी ने वर्ष 2021 में अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनायी . वहीं, इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी सम्मेलन में हिस्सा लेने बर्लिन गए थे. इसके अलावा भारत जी7 देशों की बैठक में सहभागी देश के रूप में शामिल हुआ था.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments