scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशजी-20 समिट : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले प्रधानमंत्री मोदी

जी-20 समिट : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले प्रधानमंत्री मोदी

भारत के विदेश सचिव गोखले ने कहा कि दोनों नेता पुराने दोस्त हैं. द्विपक्षीय संबंधों पर उनकी बहुत रचनात्मक और विस्तृत चर्चा हुई.

Text Size:

नई दिल्ली : जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से द्विपक्षीय मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन, रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. जापान और भारत तकनीकी क्षेत्र में भी विकास के लिए साथ काम मिलकर काम करेंगे.

भारत के विदेश सचिव गोखले ने कहा कि दोनों नेता पुराने दोस्त हैं. दोनों की मुलाकात गर्मजोशी के साथ हुई.
द्विपक्षीय संबंधों पर उनकी बहुत रचनात्मक और विस्तृत चर्चा हुई.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा दोनों प्रधानमंत्री जापान, भारत और अमेरिका के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक के लिए कल फिर से मिलेंगे. इंडो-पैसिफिक पहल पर एक संक्षिप्त चर्चा हुई थी कि सभी देश अलग-अलग बात और चर्चा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे । एएनआई

विदेश सचिव गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के द्विपक्षीय मुलाकात पर कहा कि शिज़ो आबे ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर पहले जी -20 बैठकों में पीएम मोदी की पहल का विशेष रूप से उल्लेख किया और उन्होंने कहा कि जी 20 को अपने भ्रष्टाचार विरोधी उपायों के हिस्से के रूप में समस्या से निपटना चाहिए.

share & View comments