scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशभारत पर निर्भर है कोविड-19 का भविष्य, स्मॉल पॉक्स और पोलियो को मिटाने में कर चुका है विश्व का नेतृत्व: डब्ल्यूएचओ

भारत पर निर्भर है कोविड-19 का भविष्य, स्मॉल पॉक्स और पोलियो को मिटाने में कर चुका है विश्व का नेतृत्व: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक माइकल जे राइन ने कहा कि भारत समेत विश्व के कई देशों के पास सिविल सोसाइटी को एक साथ करने की अपार क्षमता है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक डॉ माइकल जे राइन ने भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है.

माइकल जे राइन ने कहा, ‘चीन की तरह ही भारत बड़ी आबादी वाला देश है. ऐसे में इस महामारी का भविष्य उन देशों पर है जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक स्तर पर कड़े कदम उठाए जिससे इस बिमारी के फैलाव पर रोक लगे और लोगों की जान बचे.’

उन्होंने कहा कि भारत ने दो साइलेंट किलर्स- स्मॉल पॉक्स और पोलियो को मिटाने में विश्व का नेतृत्व किया है. ये दुनिया के लिए भारत का तोहफा है. बता दें कि भारत ने पोलियो उन्मूलन के लिए एक सुनियोजित कार्यक्रम चलाया जिससे इस बिमारी से निपटने में काफी मदद मिली.

उन्होंने कहा कि भारत समेत विश्व के कई देशों के पास सिविल सोसाइटी को एक साथ करने की अपार क्षमता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में अभी तक कोविड-19 के 334,981 मामले सामने आए हैं. वहीं दुनिया के 190 देशों में 14,652 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है. कोविड-19 भारत में अभी दूसरे स्टेज पर है. कहा जा रहा है कि अगर ये तीसरे स्टेज पर पहुंचा जिसे कम्यूनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है तो स्थिति काफी खराब हो सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस के मद्देनज़र देश को 24 मार्च रात 8 बजे संबोधित करेंगे. मोदी पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 23 मार्च शाम 8 बजे तक भारत में कोविड-19 के कुल 471 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारत में तमाम राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने स्तर पर कड़े कदम उठाए हैं. देश के 560 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है और कुछ राज्यों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.


यह भी पढ़ें: सूचना मंत्रालय का आदेश- प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को सुचारू रूप से चलाने में मदद दी जाए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोई अपने घरों से न निकलें.

भारत के मुकाबले यूरोप के कई देश जैसे की इटली, स्पेन कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हैं. रोज़ इन देशों से सैकड़ों लोगों की मौत की खबर आ रही है. अमेरिका में भी स्थिति खराब बनी हुई है.

अभी तक इस बिमारी के इलाज के लिए कोई वैक्सीन विकसित नहीं हो पाई है. तमाम देशों के वैज्ञानिक वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं.

share & View comments