नई दिल्ली: आज सभी पांच राज्यों में विधानसभा के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हुई- मिज़ोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश पहले ही मत डाल चुके थे. आज तेलंगाना और राजस्थान ने भी मत डाल दिये. ग्यारह दिसम्बर को नतीजों की धोषणा होगी पर ओपिनियन पोल अलग-अलग बात कह रहे हैं. कोई भाजपा की शानदार जीत बता रहा है तो कोई कह रहा है कि कांग्रेस का मज़बूत प्रदर्शन रहेगा.
आईए देखते हैं कि इन चुनावों को, जिन्हें लोकसभा 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है, ओपिनियन पोल क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश
एबीपी सीवोटर – 230 सदस्य वाली विधानसभा में भाजपा को 108, कांग्रेस को 122.
टाइम्स नाउ का मानना है कि भाजपा की सरकार बनेगी. उसे 142 सीटें मिलेंगी तो कांग्रेस को 77, अन्य को 11.
न्यूज़ नेशन के अनुसार कांग्रेस को 107-111, भाजपा को 109-113 और अन्य को 12 सीटें मिलेंगी.
राजस्थान
नवंबर में किए गए ओपिनियन पोल एक तरह की बात कह रहे हैं. सभी 200 सदस्यीय असेंबली में कांग्रेस की आसान जीत बता रहे हैं. पर हो सकता है कि अंतिम दिनों में मोदी की रैलियों का कोई असर नतीजे पर पड़े.
छत्तीसगढ़
टाइम्स नाउ- वाररूम स्ट्रेटेजीस के अनुसार 90 सदस्यीय विधान सभा में भाजपा को 47, कांग्रेस को 33 और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज़ नेशन के अनुसार भाजपा को 46, कांग्रेस को 39 और अन्य को 5 सीटें मिलेंगी.
इंडिया टीवी- सीएनएक्स भाजपा को 50, कांग्रेस को 30 और अन्य को 10 सीटें दे रहा है.
एबीपी न्यूज़- सीएसडीएस भाजपा को 56, कांग्रेस को 25 और अन्य को 4 सीटें दे रहा है.
तेलंगाना
सीवोटर के अनुसार कांग्रेस गठबंधन को 117 सीटों वाली विधानसभा में 64, टीआरएस को 42 और अन्य को 13 मिलेंगी.
टीम फ्लैश और वीडीए एसोसिएट्स के अनुसार टीआरएस को 85, कांग्रेस को 18, एआईएमआईएम को 7 और बीजेपी को 5 सीटे मिलेंगी.
मिज़ोरम
किसी भी पार्टी को 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत नहीं मिलेगा.
सीवोटर ने त्रिशंकु विधानसभा का आंकलन किया है जिसमे मिज़ो नेशनल फ्रंट को 17, कांग्रेस को 12 और ज़ोराम पीपल्स मूवमेंट को 9 सीटें मिलने का आंकलन किया है.