scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजेल में बने नेटवर्क से कानूनी अड़चनों तक- 5 वजहें जिससे पुलिस से एक कदम आगे हैं पंजाब के गैंगस्टर

जेल में बने नेटवर्क से कानूनी अड़चनों तक- 5 वजहें जिससे पुलिस से एक कदम आगे हैं पंजाब के गैंगस्टर

पंजाब पुलिस ने 428 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है और 111 गिरोहों का भंडाफोड़ किया है, लेकिन हत्याएं और हिंसा जारी है. कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष ने निशाना साध रखा है और पुलिस संघर्ष कर रही है.

Text Size:

चंडीगढ़: जगराओं के बरदेके गांव में बुधवार को दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या में अज्ञात हमलावरों ने 45 वर्षीय परमजीत सिंह के घर के सामने वाले अहाते में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार के एक सदस्य के अनुसार, एक हमलावर ने परमजीत को सीने और सिर में दो बार गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य ने हत्यारे को भागने में मदद की.

एक दिन बाद, कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला ने एक अनवेरीफाइड फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली.

घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और विपक्ष ने एक बार फिर पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है.

पंजाब पुलिस द्वारा दल्ला से जुड़े लोगों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी के बाद शनिवार को कई लोगों को हिरासत में लिया गया.

साल के अंत में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस के प्रवक्ता महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पिछले साल अप्रैल में एक एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) बनाई गई थी.

उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से, एजीटीएफ ने 111 गैंगस्टर / आपराधिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 428 गैंगस्टर या अपराधियों को गिरफ्तार किया और दो को बेअसर कर दिया. गिल ने कहा कि उनके पास से 400 से अधिक हथियार और विभिन्न अपराधों में प्रयुक्त लगभग 100 वाहन बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों के पास से 43 किलो से अधिक हेरोइन भी बरामद की गई है.

लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसा लगता है कि पुलिस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. दिप्रिंट इसके पांच संभावित कारणों पर चर्चा कर रहा है.

गिरोह की गतिविधियों के अड्डे के रूप में जेलें

गैंगस्टर जो या तो दोषी हैं या विचाराधीन हैं, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद हैं.

एजीटीएफ के सहायक महानिरीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने दिप्रिंट को बताया, “जेलों में गैंगस्टरों के मिलने से अंतर्राज्यीय नेटवर्किंग हो रही है. जब विभिन्न राज्यों के गैंगस्टर एक साथ आते हैं तो तिहाड़ जैसी केंद्रीय जेल में लोगों को मारते हैं, संचार नेटवर्क, हथियार और ठिकाने जैसे संसाधनों को साझा करना शुरू कर देते हैं. एक गिरोह तब सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं रह जाता है, बल्कि, यह अंतर्राज्यीय गैंग बन जाता है. यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह बन जाता है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो 2021 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, कथित तौर पर जेल से गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था. नौकरी के साथ काम करने वाले कुछ शूटर महाराष्ट्र से थे.

राम रहीम के अनुयायी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी और 2015 में बेअदबी के मामलों में आरोपी प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में, पिछले साल कोटकपुरा में, छह शूटरों में से चार हरियाणा के थे.

एजीटीएफ के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “चोरी, चेन स्नेचिंग जैसे अपराधों के लिए छोटे-छोटे अपराधी जो जेल में होते हैं, उन्हें हथियार, पैसे और यहां तक कि विदेश में बसने का वादा करके गिरोह का हिस्सा बना लिया जाता है.”

पंजाब की जेलों से भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद होने के बावजूद अभी भी इसका तांता लगा हुआ है. अक्टूबर में, पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पिछले छह महीनों में जेलों में 3,600 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

चौहान ने कहा, “अपराधियों के लिए जेल के अंदर से अपराध की योजना बनाना और उसे अंजाम देना एक अतिरिक्त लाभ के साथ आता है – अभियोजन पक्ष के लिए अदालतों में यह साबित करना लगभग असंभव है कि साजिश जेल में रची गई थी और गिरोह का सरगना खुद इसमें शामिल था.”


यह भी पढ़ेंः पंजाब में अपना रुतबा बनाए रखने के लिए कैसे कट्टरपंथ के रास्ते पर चल रहे है SGPC और अकाल तख्त


विदेशी राष्ट्र एक सुरक्षित आसियाना

पुलिस को गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ने में मुश्किल हो रही है क्योंकि प्रमुख लिंक और गिरोह के नेता कनाडा, अमेरिका, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में छिपे हुए हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ खुलेआम पंजाब में हत्याओं की जिम्मेदारी लेता रहा है. माना जा रहा था कि वह कनाडा से काम कर रहा था. पिछले महीने यह खबर आई थी कि भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया है.

भारतीय दावों पर चुटकी लेते हुए, कुछ दिनों बाद बराड़ ने एक साक्षात्कार में दावा किया कि उसे कभी भी हिरासत में नहीं लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया और वह बहुत पहले ही कनाडा छोड़ चुका था और अब यूरोप में हैं.

बराड़ के अलावा, लखबीर सिंह उर्फ लंदा हरिके, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा और अर्श दल्ला भारत में गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा में छिपे हुए हैं. गौरव उर्फ लकी पटियाल के यूरोप में होने की बात कही जा रही है. रमनजीत सिंह उर्फ रोमी हांगकांग में है. सभी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही लंबित है.

चौहान ने कहा, “प्रत्यर्पण और निर्वासन की प्रक्रिया लंबी और जटिल है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पता लगाना पड़ता है कि अपराधी किस देश में है. एक बार पता लगने के बाद, अधिकांश देशों में उसे केवल 48 घंटों के लिए हिरासत में रखा जा सकता है, जिसके दौरान भारतीय अधिकारियों को कस्टडी पाने के लिए कोर्ट पहुंचना होता है.

अपराधी को हिरासत में लिए जाने के एक महीने के भीतर प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जब तक यह सब होता है तब तक अपराधी अपना काम कर जाता है और कानूनी मदद प्राप्त करता है और देश में वापस रहने की कोशिश करता है, कभी-कभी शरण मांगता है या कुछ मामलों में अपनी जगह बदल लेता है.

बढ़ते हुए हथियारों का बोलबाला

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में गैंगस्टरों के पास उपलब्ध हथियारों की गुणवत्ता और संख्या दोनों में तेजी से वृद्धि हुई है.

रूपनगर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर 12 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए. ये हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी का रैकेट संचालित कर रहे थे.

पिछले महीने पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बंदूक तस्कर बंटी को जीरकपुर से 20 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. रूपनगर रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दिप्रिंट को बताया, “इनमें से 15 भारतीय पिस्तौल के साथ 40 जिंदा कारतूस और 11 मैगजीन हैं, सभी मध्य प्रदेश से हैं.”

चौहान ने कहा कि पहले हथियार हाथ से बनते थे और सबसे ज्यादा उपलब्ध हथियारों में देसी कट्टा शामिल था.

उन्होंने कहा, “एक देसी कट्टा आम तौर पर यूपी या बिहार से खरीदा जाता था. चूंकि ये बहुत बुनियादी हुआ करते थे, इसलिए वे एक ही शॉट के लिए सक्षम थे और कई मामलों में, पिस्तौल बिल्कुल भी फायर नहीं करती थी या अटक जाती थी,”

लेकिन अब इस तरह के हथियार फैक्ट्रियों में बनते हैं और उनमें काफी सुधार हुआ है. चौहान ने कहा, “हथियार न केवल अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए हैं बल्कि कम रीलोडिंग समय के साथ कई शॉट फायर कर सकते हैं.”

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में बने हथियार बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश से आ रहे हैं, लेकिन गैंगस्टर तस्करी के आयातित हथियार भी खरीद रहे हैं.

जबकि सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एके 47 असॉल्ट राइफल आमतौर पर नेपाल के माध्यम से तस्करी की जाती है, अधिक परिष्कृत आयातित हथियारों का भी उपयोग किया जा रहा है. मूसेवाला की हत्या की जांच से पता चला कि कम से कम एक शूटर ने एएन-94 रूसी असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया था.

सीमा पार से ड्रोन के जरिए आसमान से हथियार भी सचमुच गिर रहे हैं, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है. प्रेस वार्ता के दौरान यादव ने कहा, “पिछले साल एक महीने में दो से तीन ड्रोन देखे जाते थे. अब लगभग हर दिन एक ड्रोन देखा जाता है. 2022 में 225 से अधिक ड्रोन देखे गए. चूंकि पेलोड सीमित है, इसलिए इनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हथियार और ड्रग्स छोड़ने के लिए किया जाता है.”


यह भी पढ़ेंः AAP का उदय और बिगड़ी कानून-व्यवस्था—पंजाब के लिए दहशत और हाई-प्रोफाइल हत्याओं का साल रहा 2022


हाई-टेक संचार चैनल

हाई-टेक सॉफ़्टवेयर के उपयोग के कारण पुलिस को गैंगस्टरों के बीच संचार नेटवर्क का पता लगाने में भी मुश्किल हो रही है जो संदेशों को एन्क्रिप्ट करता है या पूरी तरह से प्राइवेट कॉलिंग की अनुमति देता है.

चौहान ने कहा,”वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के अलावा, गैंगस्टर एक दूसरे के साथ संवाद करने, योजना बनाने और अपराधों को अंजाम देने के लिए विशेष ऐप का उपयोग कर रहे हैं. इन संचारों का पता लगाना लगभग असंभव है,”

उन्होंने कहा कि इंटरसेप्टिंग कॉल के जरिए खुफिया जानकारी जुटाने के पारंपरिक तरीके अब पुराने हो चुके हैं. “बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि जिस कंपनी का ऐप अपराधियों द्वारा संचार के लिए उपयोग किया जाता है, वह पुलिस का कितना सहयोग करती है. इनमें से अधिकांश भारत के बाहर स्थित हैं और हमारा अनुभव है कि इनमें से अधिकांश जानकारी साझा नहीं करते हैं.”

अपराधी अपराधों की जिम्मेदारी लेने के अलावा एक-दूसरे से संवाद करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. AGTF के साथ काम करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वे अपने कामों का महिमामंडन करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, अपने लिए वैधता की तलाश करते हैं और दूसरों को धमकाते हैं. हम उनके खिलाफ अतिरिक्त सबूत इकट्ठा करने के लिए सोशल मीडिया संदेशों और आईपी एड्रेस का पता लगाते थे.”

चौहान ने कहा, ‘लेकिन अदालतों ने हमें स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए ऐसे संदेशों को अंतिम रूप से गैंगस्टर के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है और न ही सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.’

मजबूत कानूनों और कानूनी बाधाओं का अभाव

हालांकि पंजाब में गैंगस्टरों की कन्विक्शन रेट के बारे में कोई विशेष डेटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन पुलिस सूत्र मानते हैं कि उन्हें गैंगस्टरों के खिलाफ दर्ज मामलों को उनके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने में मुश्किल होती है.

पिछले साल जून में, यह बताया गया था कि बिश्नोई के खिलाफ दर्ज 36 मामलों में से नौ में सबूतों की कमी या गवाहों के मुकर जाने के कारण उन्हें बरी कर दिया गया था.

चौहान ने कहा, “गवाहों के मुकरने का सबसे आम कारण है कि कई मामलों में गैंगस्टर बरी हो जाते हैं. गैंगस्टर गवाहों को डराने में कामयाब हो जाते हैं.”

जब पंजाब में AGTF का गठन किया गया था, तो उसके प्रमुख प्रमोद बान ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि पंजाब सरकार जल्द ही एक गवाह संरक्षण अधिनियम लाएगी और साथ ही महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम 1994 (मकोका) की तर्ज पर संगठित अपराध का मुकाबला करने के लिए एक अधिनियम पर जोर देगी.

पंजाब एक्ट-पंजाब कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट का ड्राफ्ट 2016 में तैयार किया गया था, लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः कट्टरपंथी कार्यकर्ता अमृतपाल से सिख प्रचारकों, राजनेताओं और आम लोगों को चिढ़ क्यों है


 

share & View comments