scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशबिहार: ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 10 कोच पटरी से उतरे, चार घायल

बिहार: ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 10 कोच पटरी से उतरे, चार घायल

ये हादसा बिहार के छपरा के गौतम स्थान के पास हुआ है. सूरत से छपरा तक का सफर तय करने वाली इस ट्रेन के हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. 

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. इसका शिकार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस हुई है. हादसे की वजह से इस ट्रेन के 10 डब्बे पटरी से नीचे उतर गए. ताज़ा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये हादसा बिहार के छपरा के गौतम स्थान के पास हुआ है. सूरत से छपरा तक का सफर तय करने वाली इस ट्रेन के हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. हदासे पर रेल मंत्रालय या रेल मंत्री का कोई बायन नहीं आया है.

दशहरे पर अमृतसर में हुआ था बड़ा रेल हादसा

इसके पहले सबसे भीषण हादसा पठानकोट से अमृतसर जाने वाली ट्रेन से हुआ था. पिछले साल हुए इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से 58 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. दशहरे के मौके पर जब सारा देश जश्न मना रहा था, तभी ये वीभत्स घटना घटी थी.

हादसा उस वक्त हुआ था जब लोग अमृतसर के पास चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कर रहे थे. इसके लिए शुरुआत में रेलवे को जिम्मेदार ठहराया गया था. साथ ही स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रेन यहां पर बिना किसी सिगनल के अचानक आ गई जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला.

share & View comments