scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशबिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का निधन, नीतीश बोले- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का निधन, नीतीश बोले- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सदानंद (78) पिछले कई सप्ताह से बीमार थे और पटना के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Text Size:

भागलपुर-पटना: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सदानंद सिंह का बुधवार की सुबह पटना के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सीएम नीतीश ने कहा कि उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सदानंद (78) पिछले कई सप्ताह से बीमार थे और पटना के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

दिवंगत नेता के परिवार में एक बेटा और तीन बेटी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘सदानंद सिंह जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. वे लोकप्रिय नेता, विधानसभा के अध्यक्ष, बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा में 9 बार सदस्य रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. हम सभी लोग उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संदेश में कहा, ‘सिंह अनुभवी राजनेता थे और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंह ने विधानसभा में कहलगांव विधानसभा सीट का नौ बार प्रतिनिधित्व किया और वह 2000 से 2005 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे थे. कुमार ने कहा, ‘‘सिंह बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्यमंत्री भी रह चुके थे. उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध था. उनके निधन से मैं मर्माहत हूं . बिहार की राजनीति में उनका अहम योगदान था. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.’’

मुख्यमंत्री ने सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना भी दी.

उन्होंने कहा कि सदानंद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

सिंह के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी शोक जताया है .

दोनों नेताओं ने कहा कि उनका जनाधार काफी माजबूत था तथा वह मिलनसार और बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक थे . उन्होंने कहा कि वह जमीनी स्तर के नेता थे और संगठन को चलाने की उनके अंदर अद्भुत प्रतिभा थी.

उन्होंने कहा कि उनके गुज़र जाने से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के साथ कांग्रेस को अपूरणीय छति हुई है, ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे तथा परिजनों एवं सुभचिंताको को इस शोक की घड़ी में धर्य दे .

लालू ने कहा कि सदानंद के निधन से वह अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हैं.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शोक जताते हुये कहा कि ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें .

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके सिंह के निधन की खबर मिलते ही कहलगांव स्थित उनके पैतृक आवास पर मातम पसरा है, उनका अंतिम संस्कार कल सुबह कहलगांव शहर स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.

share & View comments