नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में गुरूवार को पीएमसी बैंक के 15 खाताधारकों से बात की. मनमोहन सिंह ने इन लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों ने पूर्व प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.
खाताधारकों से बातचीत के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा, ‘बहुप्रचारित डबल इंजन के मॉडल की सरकार फेल हो चुकी है. इसी दम पर भाजपा ने जनता से वोट मांगे थे. महाराष्ट्र आर्थिक मंदी की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है. लगातार चौथे साल महाराष्ट्र की मैन्यूफेक्चरिंग की विकास दर में गिरावट आई है.’
मनमोहन सिंह ने कहा, ‘इस बैंक के साथ जो हुआ है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से अपील करता हूं कि वो इस मामले को देखें और इससे प्रभावित 16 लाख लोगों की समस्याओं का समाधान करें.’
Former PM Dr Manmohan Singh, in Mumbai, on PMC bank matter: I expect the govt of India, RBI and the govt of Maharashtra to put their head together and provide a credible, pragmatic and effective solution to this case where 16 Lakh depositors are trying for justice. https://t.co/f3m5MFY0Bz
— ANI (@ANI) October 17, 2019
डॉ सिंह ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि भारत सरकार, आरबीआई और महाराष्ट्र सरकार एक साथ मिलकर काम करेंगे और इस समस्या का समाधान करने के लिए एक विश्वसनीय हल निकालेगी.’
गुरूवार सुबह ही पीएमसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थोमस को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. थोमस के अलावा पीएमसी बैंक के पूर्व डायरेक्टर एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को भी 22 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
बीते दिनों पीएमसी बैंक के दो खाताधारकों ने आत्महत्या कर ली थी. इन लोगों के परिवार वालों का कहना है कि पीएमसी बैंक में चल रहे संकट के कारण वो परेशान थे.
पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा पंजाब और महाराष्ट्र कोपरेटिव बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद इस बैंक के खाताधारक फैसले के विरोध में मुंबई की सड़कों पर आ गए थे. हजारों ग्राहक अपने पैसे डूबने के डर से बैंक के शाखाओं के बाहर जमा होकर अपना विरोध जता रहे हैं.
आरबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के कामकाज में प्रतिबंध लगाया है. आरबीआई द्वारा जारी निर्देश के अनुसार बैंक के कामकाज में पारदर्शिता की कमी और आरबीआई की गाइडलाइंस न मानने पर ये प्रतिबंध लगाया गया है.
बता दें कि पीएमसी बैंक महाराष्ट्र, नई दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में परिचालन के साथ ही एक बहु-राज्य अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक है. 137 शाखाओं के नेटवर्क के साथ, यह देश के शीर्ष 10 सहकारी बैंकों में शुमार है.