scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशमहेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास, रैना ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास, रैना ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

विराट कोहली ने कहा, 'आपने जो देश के लिए किया वो सभी के दिलों में रहेगा और आपके द्वारा मुझे मिला सम्मान हमेशा मेरे साथ रहेगा. दुनिया ने उपलब्धियां देखीं लेकिन मैंने एक इंसान को देखा. शुक्रिया...'

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संदेश जारी कर सन्यास लेने की घोषणा की.

इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया. आप लोगों के प्यार और समर्थन का बहुत शुक्रिया. 19:29 घंटे से मुझे रिटायर्ड समझा जाए.’

धोनी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया उसमें गायक मुकेश का गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं….‘ बजता हुआ सुना जा सकता है. इस वीडियो में उनके क्रिकेट से जुड़े कई फोटो शामिल हैं.

क्रिकेट से धोनी के सन्यास लेने की घोषणा के कुछ देर बाद ही उनके साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने भी सन्यास की घोषणा कर दी.

धोनी और रैना का सन्यास लेने का फैसला चौंकाने वाला है. शुक्रवार को ही धोनी को आईपीएल में शामिल होने जाने के लिए एयरपोर्ट पर देखा गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इंस्टाग्राम पर ही रैना ने पोस्ट कर कहा, ‘आपके साथ खेल कर अच्छा लगा माही. गर्व के साथ मैं आपका रास्ता चुन रहा हूं. भारत का शुक्रिया. जय हिंद.’


यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षक फ्रांसिस मुंडा की मेहनत रंग लाई, स्वतंत्रता दिवस पर किए गए सम्मानित


दुनिया ने उपलब्धियां देखीं लेकिन मैंने एक इंसान: कोहली

वर्तमान भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर धोनी को अलग अंदाज में याद किया. उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी की यात्रा एक दिन खत्म होती है.’

उन्होंने कहा, ‘आपने जो देश के लिए किया वो सभी के दिलों में रहेगा और आपके द्वारा मुझे मिला सम्मान हमेशा मेरे साथ रहेगा. दुनिया ने उपलब्धियां देखीं लेकिन मैंने एक इंसान को देखा. शुक्रिया…’


यह भी पढ़ें: राम मंदिर, लद्दाख, शिक्षा नीति- मोदी सरकार की नई पत्रिका के पहले संस्करण में क्या-क्या है


साथ मिलकर वर्ल्ड कप जीतना सबसे अच्छा क्षण: तेंदुलकर

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए आपका बेहतरीन योगदान रहा. साथ मिलकर 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा क्षण था. आपको और आपके परिवार को दूसरी इनिंग के लिए बधाई.’

धोनी के नजदीक माने जाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी आर अश्विन ने ट्वीट कर कहा, ‘लीजेंड ने अपने ही अंदाज में सन्यास ले लिया.’ उन्होंने भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ‘उनके जैसा खिलाड़ी होने पर मिशन इमपोसिबल होता है. न कोई है, न कोई था, न कोई होगा, एमएस के जैसा.’

हेमंत सोरेन ने की फेयरवेल मैच की मांग

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धोनी के सन्यास लेने के बाद ट्वीट कर फेयरवेल मैच कराने की बीसीसीआई से मांग की.

उन्होंने कहा, ‘देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. हम सबके चहेते झारखंड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे. पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा. बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा.’


यह भी पढ़ें: कोविड के कारण यूपीएससी उम्मीदवारों की मांग- 2020 और 2021 की परीक्षा एकसाथ कराई जाए


धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्राफी जीती

धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने आईसीसी की तीन ट्राफियां जीती थीं. जिसमें 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में 50 ऑवर का वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी शामिल है.

2011 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप के श्रीलंका के साथ हुए आखिरी मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी और यादगार छक्का मार कर मैच जिताया था. जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों के ज़हन में है.

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने साल 2014 में ही सन्यास ले लिया था. उस दौरान भी उन्होंने अचानक ही सन्यास का फैसला किया था.

लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 50 ऑवर के मैच और 20-20 क्रिकेट खेलना जारी रखा.

वहीं 33 वर्षीय सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय मैच, 18 टेस्ट मैच और 78 टी-20 मैच खेले हैं.

बता दें कि धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 500 से ज्यादा मैच खेले. एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 350 मैच खेले जिसमें 10,773 रन बनाए वहीं 90 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4,876 रन बनाए. उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें वो बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए थे.

टी-20 में भी उन्होंने 98 मैच खेले जिसमें 1617 रन बनाए.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बाद एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी धोनी ही हैं.

पिछले कुछेक सालों से अपनी लय से बाहर चलने के कारण कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. आखिर उन्होंने 15 अगस्त के दिन सन्यास का फैसला कर लिया.

धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड के रांची में हुआ था जो तत्कालीन बिहार का हिस्सा था. छोटे शहर से निकलकर धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अहम जगह बनाई. वो करीब 15 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहें.

महेंद्र सिंह धोनी पर बॉलीवुड फिल्म एमएसधोनी- द अनटोल्ड स्टोरी भी बन चुकी है जिसमें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय किया था.


यह भी पढ़ें: राम मंदिर, लद्दाख, शिक्षा नीति- मोदी सरकार की नई पत्रिका के पहले संस्करण में क्या-क्या है


 

share & View comments