scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोविड-19 से हुए थे संक्रमित

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोविड-19 से हुए थे संक्रमित

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां इलाज के दौरान किडनी फेल होने उनकी मृत्यु हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहान का निधन हो गया है. वह कोविड-19 के शिकार हुए थे. इलाज के दौरान किडनी फेल होने पर आज शाम को उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने चेतन के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया. मैं उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी नहीं रहे. यह मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मंत्रिपरिषद में हमारे वरिष्ठ सहयोगी एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के असामयिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं. चेतन जी के रूप में हमने दूसरा साथी खोया है जिसकी पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती.

कोरोनावायरस से हुए थे संक्रमित

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. उनके इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी शनिवार देर रात मिली थी जब पूर्व भारतीय क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने ट्वीट करके उनके जल्द उबरने की कामना की.

चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘चेतन चौहान भी कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके जल्द उबरने की कामना करता हूं.’

आरपी सिंह ने लिखा, ‘अभी सुना कि चेतन चौहान कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके जल्द उबरने की कामना करता हूं.’

चौहान का शुक्रवार को कोरोनावायरस परीक्षण किया गया था और 72 साल के इस पूर्व क्रिकेटर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

चौहान के परिवार के सदस्यों का भी कोविड-19 परीक्षण होगा और फिलहाल उन्हें घर में ही पृथकवास में रखा गया है. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं. पिछले साल तक वह राज्य के खेल मंत्री थे.

लोकसभा के दो बार के पूर्व सदस्य चौहान उन कुछ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और स्कॉटलैंड के माजिद हक संक्रमित पाए जाने के बाद इस बीमारी से उबर गए हैं.

चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा. उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए.

चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही. दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए.

चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए.

share & View comments