नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर (89) का बुधवार सुबह लंबी बीमारी के चलते भोपाल में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि गौर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. बुधवार सुबह उनका निधन हो गया.
गौर 1974 में भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए और जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने इस सीट से लगातार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया. वे लगातार 10 विधानसभा चुनाव जीते.
गौर मार्च 1990 से दिसंबर 1992 तक मध्य प्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी राहत मंत्री, स्थानीय शासन, विधि एवं विधायी कार्य और संसदीय कार्यमंत्री रहे. अगस्त 2004 में उन्होंने उमा भारती के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला. 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक वे प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा फिर सत्ता में आई और उन्हें मंत्री बनाया गया.
बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की। मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2019
बाबूलाल गौर को सख्त छवि के लिए भी जाना जाता है. नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए उन्होंने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिए थे. तब से उन्हें बुलडोज़र मंत्री के रूप में पहचाना जाने लगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की. मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्य प्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.’ बाबूलाल गौर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे. ओम शान्ति!
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति. भााजपा के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें. ॐ शांति.