scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअफ्रीका से लाए जा रहे चीतों के बारे में जागरूकता फैला रहा 'चीता मित्र' के तौर पर चंबल का पूर्व डकैत

अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों के बारे में जागरूकता फैला रहा ‘चीता मित्र’ के तौर पर चंबल का पूर्व डकैत

रमेश सिकरवार ने कहा कि उसे बताया गया है कि शनिवार को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते आ रहे हैं, इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी.

Text Size:

श्योपुर: पूर्व डकैत रमेश सिकरवार, जिसका आतंक मध्य प्रदेश के चंबल के बीहड़ों में कभी रहता था, अब कुनो-पालपुर नेशनल पार्क (केपीएनपी) में अफ्रीका से बसाने के लिए लाए जा रहे चीतों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के मिशन पर काम कर रहे हैं.

वहीं बी747 विमान अफ्रीका से 8 चीतों को लाने के लिए पहुंचा है.

सिकरवार (72) को मध्य प्रदेश के वन विभाग ने ‘चीता मित्र’ के तौर पर नियुक्त किया है ताकि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत अफ्रीका से केपीएनपी में बसाने के लिए लाए जा रहे चीतों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.

एक अंतर महाद्वीपीय स्थानांतरण परियोजना के हिस्से के रूप में आठ चीतों को 17 सितंबर को अफ्रीका के नामीबिया से राजस्थान के जयपुर लाया जाएगा और उसी दिन मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कुनो-पालपुर नेशनल पार्क (केपीएनपी) में भेज दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में चीतों के विलुप्त होने के सात दशक बाद उन्हें दोबारा बसाने के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से तीन चीतों को उद्यान के बाड़े में छोडेंगे.

सिकरवार ने कहा, ‘वन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ समय पहले मुझसे संपर्क किया और बताया कि समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों को ‘चीता मित्र’ के रूप में नामांकित किया जा रहा है. उन्होंने मुझसे चीतों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के अभियान में साथ में आने का अनुरोध किया.’

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि शनिवार को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते आ रहे हैं, इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘चीता मित्र के रूप में एक टोपी और गमछा पहन रहा हूं और चीतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार लोगों से मिल रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को बता रहा हूं कि चीता कभी इंसान पर हमला नहीं करता और यदि वह जंगल से बाहर भी आ जाता है तो घबराने की जरुरत नहीं है और लोगों को इस बारे में अपने निकट के वन अधिकारियों को तुरंत सूचना देनी है.’

कराहल रेंज की वन रेंजर प्रेरणा दुबे ने कहा, ‘हमने सिकरवार सहित लगभग 450 ‘चीता मित्र’ नियुक्त किए हैं. ये सभी ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और एक ठोस सूचना नेटवर्क विकसित किया है. वे लगातार लोगों में चीतों के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे.’

पूर्व दस्यु सरगना ने बताया, ‘चाचा द्वारा पैतृक जमीन हड़पने के कारण मैं बीहड़ो में गया. मेरे पिता अपना हिस्सा चाचा से कभी ले नहीं सके. बड़ा होने पर मैंने अपने चाचा से हमारे हिस्से की जमीन देने का अनुरोध किया, लेकिन उसने न केवल इनकार कर दिया बल्कि मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद मैंने बदला लेने के लिए अपने चाचा की हत्या कर दी और चंबल के बीहड़ों में चला गया.’

सिकरवार ने बताया कि वर्ष 1984 में जब उन्होंने आत्मसमर्पण किया तब उनके गिरोह में 32 डकैत थे. दस साल बीहड़ों में रहने के दौरान सिकरवार के खिलाफ 70-72 हत्या के मामले और 15 से 30 मामले अपहरण के दर्ज हुए. हालांकि, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल के दौरान गांधीवादी कार्यकर्ता पीवी राजगोपाल की अपील ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्होंने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

सिकरवार ने कहा कि रिहा होने से पहले उन्होंने मुरैना जिले के सबलगढ़ जेल में 10 साल बिताए. सिकरवार ने कहा कि वह गांधीवादी मूल्यों का पालन करते रहेंगे और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. देश में अंतिम चीते की मृत्यु 1947 में कोरिया जिले में हुई थी, जो वर्तमान छत्तीसगढ़ में है.

इस प्रजाति को 1952 में भारत से विलुप्त घोषित किया गया था.‘अफ्रीका चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ 2009 से चल रहा है जिसने हाल ही के कुछ सालों में गति पकड़ी है. भारत ने चीतों को लाने के लिए नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

भारत में आठ चीते लाने के लिए नामीबिया पहुंचा विशेष बी747 विमान

भारत के मध्य प्रदेश में कुनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए यहां से आठ चीते ले जाने के वास्ते एक विशेष बी747 विमान नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंच गया है.

भारत में 1950 के बाद से चीतों के विलुप्त होने के बाद उन्हें फिर से देश में भेजा जा रहा है. चीतों को लाने के लिए भेजे गए विमान में खास व्यवस्था की गयी है.

विंडहोक में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘बाघ की भूमि भारत में सद्भावना राजदूतों को लाने के लिए वीरों की भूमि में एक विशेष यान पहुंच गया है.’

चीतों के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण की परियोजना के तौर पर एक मालवाहक विमान से आठ चीते 17 सितंबर को राजस्थान के जयपुर पहुंचेंगे. इनमें से पांच मादा और तीन नर हैं. इसके बाद जयपुर से वे हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अपने नए बसेरे कुनो राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में इन चीतों को छोड़ेंगे.

भारत में चीतों को ला रहे विमान में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि उसके मुख्य केबिन में पिंजड़ों को सुरक्षित रखा जाए. उड़ान के दौरान पशु चिकित्सक चीतों पर पूरी तरह नजर रख सकेंगे.

विमान को एक चीते की तस्वीर के साथ पेंट किया गया है. यह विशाल विमान 16 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है और इसलिए ईंधन भरवाने के लिए कहीं रुके बिना नामीबिया से सीधे भारत आ सकता है.

भारतीय वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि चीतों को हवाई यात्रा के दौरान खाली पेट रहना होगा. लंबी दूरी की यात्रा में यह एहतियात बरतना आवश्यक है क्योंकि इससे पशुओं को मिचली जैसी दिक्कत हो सकती है, जिससे अन्य समस्याएं भी पैदा होने की आशंका है.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दे दिया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी चीता दिखा था.

share & View comments