scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के सैन्य कमांडर शांतिपूर्ण हल के लिए राजी, द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक होगी बातचीत: विदेश मंत्रालय

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के सैन्य कमांडर शांतिपूर्ण हल के लिए राजी, द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक होगी बातचीत: विदेश मंत्रालय

दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में महीने भर से चल रहे गतिरोध को हल करने की कवायद में शनिवार को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता की.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता में भारत-चीन के सैन्य कमांडर दोनों पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल के लिए राजी हो गए हैं. दोनों देशों के नेतृत्व के बीच हुए समझौते के साथ ही द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में मौजूदा सीमा मसले को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दौरान भारत और चीन ने सीमा पर स्थापित राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा.

दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में महीने भर से चल रहे गतिरोध को हल करने की कवायद में शनिवार को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता की.

विदेश मंत्रलय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और नेताओं के बीच बनी सहमति को ध्यान में रखते हुए हालात से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने पर राजी हो गए हैं. नेताओं के बीच सहमति बनी कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र में शांति द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है.’

यह सैन्य वार्ता चुशूल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी सीमा की ओर माल्दो में ‘बॉर्डर पर्सनल मीटिंग प्वाइंट’ पर हुई.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने माना कि इस साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है और वे इस पर राजी हुए कि इस मसले के तत्काल समाधान से संबंधों का और विकास होगा.’

उसने कहा, ‘फलस्वरूप दोनों पक्ष स्थिति को हल करने तथा सीमा इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक वार्ता जारी रखेंगे.’

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments