scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशयोग दिवस के लिए दिल्ली में 300 सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी में भाजपा

योग दिवस के लिए दिल्ली में 300 सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी में भाजपा

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, हर्षवर्धन, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में योग करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा के लगभग 300 सांसद शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के लिए दिल्ली में जुटेंगे, यह कदम अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने में अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह क्रमशः झारखंड और हरियाणा में योग कार्यक्रमों में भाग लेंगे जहां दोनों राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं.

दिल्ली में पिछले महीने लोकसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी सात सीटें जीतीं. वहीं पार्टी अब 70-सदस्यीय राज्य विधानसभा में अपनी स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रही है. वर्तमान में, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के केवल तीन विधायक हैं, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) बाकी सीटों पर कायम है.


यह भी पढ़ें: योग दिवस की तैयारी, मोदी ने ‘त्रिकोणासन’ वीडियो पोस्ट कर इसे आदत बनाने की सलाह दी


दिल्ली बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है

भाजपा के रणनीतिकार इस बात से नाखुश थे कि पार्टी की दिल्ली इकाई 2015 में विधानसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को सीटों में बदलने में नाकामयाब रहे थी और इसलिए, 2020 में राज्य नेतृत्व में बदलाव कर अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कमर कस रही है.

सूत्रों ने बताया कि योग दिवस के आयोजनों के लिए दिल्ली में 300 सांसदों की तैनाती स्पष्ट रूप से ‘आप’ को दिल्ली से एक संदेश देने की कोशिश की है.

सूत्रों के हिसाब से योग दिवस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार की ‘जन-हितैषी’ नीतियों के बारे में बताया जाएगा. दिल्ली के नागरिकों को जागरूक करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू होगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: अब आरएसएस ने ‘मन की बात’ की अपनी सीरीज यूट्यूब पर लांच की


कौन कहां जा रहा है

सूत्रों ने कहा कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू लाल किला में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जबकि भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी के महासचिव (संगठन) राम लाल के साथ दीन दयाल उपाध्याय पार्क में मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केशवपुरम में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह राजौरी गार्डन में योग करेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यमुना खेल परिसर में मौजूद रहेंगी और स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली के सांसद हर्षवर्धन कुदेसिया पार्क में योग करेंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल बुरारी में एक योग कार्यक्रम में शामिल होंगे, आसनसोल लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो करावल नगर में, श्याम लाल कॉलेज में मंत्री मनसुख मंडाविया और ज्योति नगर में लोकसभा सांसद साधु निरंजन ज्योति होंगे.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments