scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशदिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, फॉग के कारण दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां टकराईं

दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, फॉग के कारण दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां टकराईं

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिन उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में 'घने से बहुत घना कोहरा’ छाया रह सकता है, जिससे ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय राजधानी में विज़िबिलिटी घटकर 25 मीटर तक हो गयी, जिस कारण यातायात प्रभावित होने के साथ- साथ सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी है.

वहीं सोमवार देर रात हिसार से सिरसा जाने के दौरान हरयाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी धंधूर गांव में कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण एक कमांडो को चोटें भी आई.

चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) उत्तर रेलवे द्वारा साझा की गई एक आकड़े के अनुसार उत्तर रेलवे क्षेत्र में कोहरे की वजह से कुल 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस्लामपुर नई दिल्ली मगध और बनारस नई दिल्ली सुपरफास्ट जैसी कई ट्रेने दो-तीन घंटे की देरी से चल रही है. वहीं बरौनी नई दिल्ली स्पेशल और भागलपुर आनंदविहार जैसी ट्रेने पांच घंटे की देरी से चल रही है.

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिन उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में ‘घने से बहुत घना कोहरा’ छाया रह सकता है, जिससे ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है.

घने कोहरे के कारण जहां एक तरफ यातायात प्रभावित हुआ है वही दूसरी ओर विज़िबिलिटी कम होने के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गए है.

उपग्रह से ली गयी तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोहरे की मोटी परत दिखी. आईएमडी ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि राजमार्गों पर वाहन चलाने में मुश्किलों के कारण वाहनों के बीच टक्कर होने की अधिक आशंका है.

आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को विज़िबिलिटी कम होने के कारण बस और कंटेनर के बीच टक्कर में दुर्घटना हो गयी जिसमे 10-15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि ‘सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों में निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर नमी और हल्की हवा चलने के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.’

राजधानी दिल्ली में बढ़ते ठंड और कोहरे के बीच प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया. मंगलवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

बढ़ते कोहरे, ठंड एवं प्रदूषण के बीच बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी है. इस पर मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक कोहरे के संपर्क में रहने से गले में खराश, खांसी और अस्थमा से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है.

मौसम विभाग ने यात्रियों को लंबा सफर दौरान पानी और दवा जैसे जरूरी सामान साथ रखने की सलाह दी.

उत्तर भारत में गिरते तापमान के बीच जहां एक तरफ गरम कपड़ो की बिक्री तेज़ हो गयी है वहीं दूसरी ओर ठंड से बचने के लिए लोगो ने आग तापना भी शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान विस्फोट में 13 लोग घायल, वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 4 की मौत


share & View comments