scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशदिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार की पहली तस्वीर सामने आई — लाल किला पार्किंग से CCTV फुटेज

दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार की पहली तस्वीर सामने आई — लाल किला पार्किंग से CCTV फुटेज

1.30 मिनट के इस वीडियो में कार पार्किंग में कतार में खड़ी दिखाई दे रही है. गाड़ी वहां 3 घंटे से ज़्यादा समय से खड़ी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास लाल बत्ती पर रुकी सफेद हुंडई i20 कार में हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी. अब धमाके से कुछ मिनट पहले की कार की पहली फुटेज सामने आई है. यह लाल किला पार्किंग में लगे सीसीटीवी का वीडियो है.

1.30 मिनट के इस वीडियो में एचआर 26सीई 7674 नंबर वाली सफेद कार को पार्किंग टोल बूथ तक पहुंचने के लिए कतार में खड़ा दिखाया गया है. कार आगे बढ़कर बूथ पर पहुंचती है और ड्राइवर अपना हाथ बाहर निकालकर पार्किंग स्टाफ से एक पर्ची लेता दिखाई देता है. टाइम स्टैम्प के अनुसार यह क्लिप 10 नवंबर शाम 6 बजकर 22 मिनट की है.

धमाका शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल के नजदीक हुआ.

वीडियो में ड्राइवर की शक्ल साफ नहीं दिखती. केवल कुछ सेकंड के लिए वह बूथ की तरफ मुड़कर कुछ लेता हुआ नजर आता है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि कार में और लोग मौजूद थे या नहीं.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कार को दरीबा गंज, लाल किला क्षेत्र, कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के पास लगे कई सीसीटीवी कैमरों में देखा गया था.

इनपुट से पता चलता है कि वाहन फरीदाबाद से चला, फिर बहादुरगढ़, दरियागंज, सुनेहरी मस्जिद और फिर लाल किला पार्किंग तक पहुंचा. कार दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6 बजकर 48 मिनट पर बाहर निकली. यह कार वहां तीन घंटे से अधिक खड़ी रही और फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

कार के मौजूदा मालिक की पहचान पुलवामा के डॉक्टर उमर नबी के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर उसी आतंकी नेटवर्क से जुड़े हैं, जिससे फरीदाबाद से गिरफ्तार दो डॉक्टर जुड़े थे.

धीमी गति से चल रही इस कार में हुए तेज धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: लाल किला धमाके वाली जगह पर कोई छर्रे या बैलिस्टिक सामग्री नहीं मिली: शुरुआती जांच


 

share & View comments