scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशडॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर के खिलाफ यूपी और दिल्ली में FIR दर्ज

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ की डायरेक्टर के खिलाफ यूपी और दिल्ली में FIR दर्ज

4 जुलाई को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और फिल्म निर्माता के खिलाफ शांति भंग करने के इरादे से प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उनकी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के एक पोस्टर को ट्वीट करके जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें देवी के रूप में एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है.

4 जुलाई को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और फिल्म निर्माता के खिलाफ शांति भंग करने के इरादे से प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी, 153-बी, 295, 295-ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2), 66 और 67 के तहत दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई ने आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

इससे पहले, दिल्ली के एक वकील विनीत जिंदल ने विवादास्पद पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आपत्तिजनक फोटो और कनाडा के टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में प्रदर्शित वृत्तचित्र की क्लिप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. जिंदल के अनुसार, देवी काली के वेश में एक महिला सिगरेट पी रही है, जो ‘हिंदू समुदाय की भावनाओं और विश्वासों को आहत कर रही है.’

गौ महासभा सदस्य अजय गौतम ने भी लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मदुरै में जन्मी फिल्म निर्माता द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में एक महिला को देवी की वेशभूषा में पहने और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में एलजीबीटी समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है.

देवी काली के चित्रण के साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर हंगामा हुआ. पोस्टर पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद, लीना ने ट्विटर पर अपना बचाव किया और लोगों से ‘नफरत पर प्यार’ चुनने का आग्रह किया.

इस बीच, भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को कनाडा के अधिकारियों से टोरंटो के आगा खान संग्रहालय में ‘अंडर द टेंट’ परियोजना के हिस्से के रूप में प्रदर्शित हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण को वापस लेने का आग्रह किया.


यह भी पढ़ें : भारत में ईशनिंदा के लिए सिर कलम करने वालों का एक ‘नया दर्शक’ स्मार्टफोन लिए बैठा है


 

share & View comments