नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से यह पता चला है.
वहीं एएनआई की जानकारी के मुताबिक उन्हें एम्स में रूटी चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman admitted to AIIMS Delhi for a routine check-up: Official sources
(file photo) pic.twitter.com/8Lsa809rpx
— ANI (@ANI) December 26, 2022
63 वर्षीय सीतारमण को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है.
उन्हें 12 बजे अस्पताल में लाया गया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
इससे एक दिन पहले सीतारमण ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की थी.
वहीं 24 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु में ‘तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय’ के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था.
उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में चिकित्सा शिक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि इसे (चिकित्सा शिक्षा को) निश्चित रूप से मजबूत करने की जरूरत है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि देश कोविड के मामलों में वृद्धि होने की सूरत में इससे निपटने के लिए ‘बेहतर स्थिति’ में है.
वित्त मंत्री ने कहा था, ‘मैं यहां तमिलनाडु में स्वास्थ्य मंत्री के सामने यह बात कह रही हूं. निश्चित रूप से चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि अगर चिकित्सा शिक्षा को तमिल में पढ़ाया जाए तो इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मेडिकल और अन्य संबंधित विषयों को तमिल में पढ़ाया जाए, तो छात्रों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे.
हालांकि, वित्तमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अंग्रेजी भाषा के खिलाफ नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ दोगुनी बढ़ी, BSF ने ड्रग्स, हथियार के खिलाफ अभियान किया तेज