scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशवित्तमंत्री ने COVID से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की योजना का किया ऐलान

वित्तमंत्री ने COVID से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की योजना का किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम लगभग 8 आर्थिक राहत उपायों की घोषणा कर रहे हैं, जिनमें से चार बिल्कुल नए हैं और एक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए विशिष्ट है.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना है और स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम लगभग 8 आर्थिक राहत उपायों की घोषणा कर रहे हैं, जिनमें से चार बिल्कुल नए हैं और एक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए विशिष्ट है.

उन्होंने कहा कि नई क्रेडिट गारंटी योजना छोटे शहरों सहित भीतरी इलाकों के छोटे से छोटे कर्जदारों तक भी पहुंचेगी.

वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए, नई ऋण गारंटी योजना पर्यटन मंत्रालय और राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त 10,700 क्षेत्रीय स्तर के पर्यटक गाइड और यात्रा और पर्यटन हितधारकों (टीटीएस) की मदद करेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि एक बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू होने के बाद, भारत आने वाले पहले 5 लाख पर्यटकों को वीजा शुल्क नहीं देना होगा. पहले 5 लाख वीजा के वितरण के बाद बंद कर दी जाएगी. यह योजना 31 मार्च, 2022 तक लागू होगी एक पर्यटक केवल एक बार लाभ उठा सकता है.

share & View comments