scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशIAS पूजा सिंघल के साथ अमित शाह की फोटो के मामले में फिल्ममेकर अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया

IAS पूजा सिंघल के साथ अमित शाह की फोटो के मामले में फिल्ममेकर अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया

अविनाश दास की फिल्म अनार कली ऑफ आरा  काफी चर्चा में रही है. जिसमें स्वरा भास्कर लीड एक्ट्रेस की रूप में भूमिका निभाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जाने-माने फिल्ममेकर और पत्रकार अविनाश दास को गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि उन्हें अमित शाह के साथ झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो सोशल मीडिया पर डालने और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला भी दर्ज है.  उनपर मंदिर और धर्म के खिलाफ ट्वीट करने का भी आरोप है. जिसके बाद पिछले दिनों #ArrestAvinashDas हैश टैग भी चलाया गया था.

अविनाश पर लगातार सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट और तस्वीरें पोस्ट के आरोप हैं. जानकारी के अनुसार पत्रकार से फिल्म निर्माता बनें अविनाश दास के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जुलाई माह के शुरुआत में केस दर्ज किया था.

अविनाश को मुंबई स्थित उनके घर से बाहर निकलते ही हिरासत में ले लिया गया. अविनाश के साथी और पत्रकार से फिल्ममेकर बने रामकुमार सिंह ने दिप्रिंट को बताया कि ‘उन्हें आज घर से निकलते ही गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है.’

किन किन आरोपों में गिरफ्तार किया गया है के जवाब में रामकुमार ने बताया कि उनपर अमित शाह की फोटो आईएएस अधिकारी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर लगाने  और तिरंगे के अपमान का मामला दर्ज है.

पुलिस के अनुसार, दास को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह मंगलवार दोपहर अपने आवास से कार्यालय जा रहे थे. अहमदाबाद डीसीबी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दास को मुंबई में उनके आवास से हिरासत में लिया गया है और उन्हें अहमदाबाद लाया जाएगा.’

दास ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें शाह और आईएएस अधिकारी सिंघल एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आपस में बात करते नजर आ रहे हैं.

अहमदाबाद डीसीबी की लिखित शिकायत के अनुसार, दास ने कथित तौर पर 2017 में रांची में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम से ‘लोगों को गुमराह करने और शाह की प्रतिष्ठा को बदनाम करने’ के प्रयास में दोनों की तस्वीर साझा की थी.

अविनाश के हिरासत में लिए जाने पर रामकुमार ने लिखा, ‘अभी कुछ ही देर पहले मित्र फिल्ममेकर अविनाश दास को अपने घर से निकलते ही मढ़ जेटी से गुजरात पुलिस क्राइम ब्रांच के लोग उठाकर ले गए. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस को यह नहीं करना था. हम लोग जरूरी कानूनी सलाह ले रहे हैं. सूचनार्थ। #ISupportAvinashDas

गौरतलब है कि अविनाश दास की फिल्म अनार कली ऑफ आरा  काफी चर्चा में रही है. जिसमें स्वरा भास्कर लीड एक्ट्रेस की रूप में भूमिका में थीं .

अविनाश दास समाचार पत्र प्रभात खबर, एनटीवी और दैनिक भास्कर में पत्रकार के तौर पर काम कर चुके हैं.

अविनाश दास ने ट्वीट किया है कि ‘जिस शायरी को लेकर मेरे ख़िलाफ़ #ArrestAvinashDas हैशटैग चलाया जा रहा है, वह दरअसल ट्रक शायरी है. नरेश अग्रवाल ने इसे कभी संसद में सुनाया था. वह बीजेपी के नेता हैं. उनके पुत्र नितिन अग्रवाल यूपी सरकार में मंत्री हैं. अगर संसद ये शायरी सुन सकती है, तो मैं ट्वीट क्यों नहीं कर सकता?’

अविनाश ने ट्वीट किया है, ‘ज्योतिबा फुले की यह मशहूर उक्ति मैंने 13 फरवरी 2020 को ट्वीट किया था. लेकिन #ArrestAvinashDas हैशटैग चला कर मेरी गिरफ़्तारी की मांग करने वाले जानते हैं कि वे ज्योतिबा को तो गिरफ़्तार नहीं कर सकते, तो उनके विचारों का प्रचार करने वालों को ही जेल में डाल दो. यह शर्मनाक है!’

उन्होंने लिखा है, ‘मंदिर का मतलब होता है मानसिक गुलामी का रास्ता. स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का रास्ता. मंदिर की घंटी का मतलब है धर्म, अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ना और स्कूल की घंटी का मतलब तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता की ओर बढ़ना. आप तय करें, आप किधर जाएंगे.’

समर्थन में उतरे लोग

#स्टैंडविदअविनाशदास के साथ सीपीआईएमएल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने अविनाश दास के समर्थन में ट्वीट किया है कि ‘लेखक, वकील, जर्नलिस्ट और अब फिल्ममेकर्स. फिल्ममेकर अविनाश दास को गुजरात पुलिस द्वारा मुंबई से सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनकी अंतरिम जमानत की याचिका कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.’

जाने-माने न्यूज एंकर राजदीप सर देसाई ने भी ट्वीट कर अविनाश दास के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने लिखा है, ‘एक और दिन, सोशल मीडिया पोस्ट के लिए एक और गिरफ्तारी. इसे कब रोका जाएगा?’

वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने धूपाश्विनी का ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘डायरेक्टर मित्र अविनाश दास को गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. उनकी अंतरिम जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.’

बता दें कि अविनाश दास के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में 14 मई को केस दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 469 और आईटी एक्ट की धारा 67 के साथ ही राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से जुड़ी धारा के तहत मामला दर्ज किया था. उन पर अमित शाह के साथ पूजा सिंघल की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है.


यह भी पढ़ें: 2 मुलाकातें, कई तोहफे और कॉल्स – एक्ट्रेस जैकलीन और ‘महाठग’ सुकेश के बीच ऐसे चला ‘प्रेम प्रसंग’


 

share & View comments