scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशशाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में काम कर चुकी ये हीरोइन अब कर रही हैं कोरोना के मरीजों की देखभाल

शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में काम कर चुकी ये हीरोइन अब कर रही हैं कोरोना के मरीजों की देखभाल

दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर चुकीं अभिनेत्री शिखा आज मुंबई के बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर क आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म फैन  में काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा इन दिनो मुंबई के एक अस्पताल के कोरोना के मरीजों को देखने के लिए चर्चा में हैं. दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर चुकीं शिखा आज मुंबई के बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनकी अपील ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा है.

शिखा जब आठवीं कक्षा में थी तो उन्हें पैरालिसिस अटैक हुआ था, उससे उबरने में उन्हें तीन साल से अधिक का समय लग गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दुनियाभर में फैली कोरोनावायरस की महामारी और लॉकडाउन की वजह से जब फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी गई तो वह देश सेवा, मानव सेवा में एकबार फिर जुट गई हैं.

देश के लिए कुछ करने की चाह ने वापस हॉस्पिटल पहुंचाया 

दिप्रिंट के साथ हुई बातचीत में शिखा बताती हैं, ‘आठवीं क्लास में मैंने फुल बॉडी पैरालिसिस अटैक झेला. मुझे ठीक होने में तीन साल लग गए. मेरी मां भी चालीस सालों से मैटरनिटी हेल्थ केयर में नर्स हैं. इस साल वो जुलाई में रिटायर होने वाली हैं लेकिन वो अभी भी इस महामारी के दौर में पूरी मेहनत से काम कर रही हैं. उन्हीं से मुझे प्रेरणा मिलती है. इसलिए 24 तारीख को पीएम ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की तो मेरे अंदर की नर्स जाग गई और मुझे लगा कि देश के लिए कुछ करना चाहिए.’

वो आगे जोड़ती हैं, ‘8वीं के बाद जब मैं ठीक हुई तो मेरा आगे पढ़ने का मन हुआ लेकिन अपने से छोटी उम्र के बच्चों के साथ पढ़ने में शर्म सी महसूस हुई. इसलिए मैंने 10वीं-12वीं ओपन से की और फिर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की डिग्री ली. मैंने चार साल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी काम किया है. उसके बाद मुझे लगा कि मुझे मुंबई आकर अपनी पसंद की फील्ड में काम करना चाहिए क्योंकि मैं बचपन से एंकरिंग व डांस बहुत करती थी. 2015 में मुझे शाहरुख की फिल्म फैन में काम मिल गया.

शिखा ने बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर से पहले 25 तारीख को नानावटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल और आर एन कूपर जनरल हॉस्पिटल में भी कोशिश की थी लेकिन वहां एक्स्ट्रा मेडिकल स्टाफ की जरूरत नहीं थी. लेकिन 26 मार्च को उन्हें बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में जगह मिल गई.

पैसा नहीं जिम्मेदारी

शिखा कहती हैं, ‘मैंने मेडिकल सुपरीटेंडेंट को बताया कि मैं नौकरी या पैसे के लिए ये नहीं करना चाहती. मैं पेशे से एक्ट्रेस हूं और कोरोना महामारी में अपनी जिम्मेदारी एक नर्स के तौर पर निभाना चाहती हूं.’

27 मार्च को शिखा कोरोना टेस्टिंग की ट्रेनिंग के बाद अस्पताल के आइसोलेशन में काम कर रही हैं. वो अपने इन्स्टाग्राम पर दूसरे मेडिकल प्रोफेशनल्स को भी आगे आने की अपील कर रही हैं. एक नर्स के तौर पर अपने अनुभव को साझा करते हुए वो कहती हैं, ‘हम प्रोटेक्टिव गियर पहनने से पहले ही खाना खा पाते हैं. पूरा दिन बाथरूम नहीं जा पाते हैं. बहुत मुश्किल समय हैं. मेरे अस्पताल में एक सात महीने का बच्चा भी एडमिट है जो कोरोना पॉजिटिव है. उसको खेलता देखते हैं और उसे ठीक करने के बारे में सोचते हैं.’

शिखा मल्होत्रा ने हाल ही में संजय मिश्रा के साथ ‘काचली ‘ फिल्म में काम किया है. वो तापसी पन्नू के साथ भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल उनकी अगली फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते वो रि-शिड्यूल हो गयी है. तब तक के लिए शिखा एक नर्स के तौर पर काम करने में जुटीं हैं.

share & View comments