scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकृषि बिलों के खिलाफ किसानों का भारत बंद, चुनावी राज्य बिहार में तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर पर निकाली रैली

कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का भारत बंद, चुनावी राज्य बिहार में तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर पर निकाली रैली

बिल के विरोध में पंजाब में किसान मज़दूर संघर्ष समिति के सदस्यों का अमृतसर में रेल रोको प्रदर्शन जारी है. समिति रेल रोको अभियान 24 से 26 सितंबर तक चलाने वाली है.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन कृषि बिलों के विरोध में शुक्रवार को किसानों ने देश भर में बंद का आह्वान किया है. बंद को ध्यान में रखते हुए देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. चुनावी राज्य बिहार से आई तस्वीरों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ट्रैक्टर पर बैठकर रैली निकालते हुए दिखे.

हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने कहा कि बिल के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए 13 जोड़ी ट्रेनों को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘हम एहतियातन पंजाब के रूट से दूरी बनाए हुए हैं.’

बिल के विरोध में पंजाब में किसान मज़दूर संघर्ष समिति के सदस्यों का अमृतसर में रेल रोको प्रदर्शन जारी है. समिति रेल रोको अभियान 24 से 26 सितंबर तक चलाने वाली है. लुधियाना के लोडावाल के एसएचओ ने कहा कि किसानों के नेता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा.

वहीं, अमृतसर के एसीपी ने कहा, ‘हर जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है ताकि कोई अनहोनी न हो.’ पंजाब में ही भारतीय किसान यूनियन और रेवॉल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (आरएमपीआई) ने मिलकर जालंधर में फिलौर के पास अमृतसर-दिल्ली हाइवे ब्लॉक कर दिया.

कर्नाटका स्टेट फॉर्मर एसोसिएशन के सदस्यों ने कर्नाटक-तमिलनाडु हाइवे के करीब स्थित बोमानाहाली के पास संसद में पास हुए किसान बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है.

इस देशव्यापी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के करीब चिल्ला इलाके में तैनात किया गया है.

बिहार में एक तरफ तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर पर बैठकर इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया तो वहीं दूसरी तरफ दरभंगा में उनके कार्यकर्ताओं ने भैंस की सवारी करते हुए प्रदर्शन किया. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने अन्नदाता को ‘फंडदाता’ की कठपुतली बना दिया.’

उन्होंने कहा कि इन बिलों ने किसानों को निराशा से भर दिया है. सरकार ने वादा किया है कि वो 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेगी लेकिन ये बिल उन्हें और गरीब बना देगा.

बिहार की राजधानी पटना में निकाली गई रैली में तेजस्वी यादव ट्रैक्टर पर सवार नज़र आए वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप भी इस पर सवार दिखे.

बता दें कि केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टी रही शिरोमणी आकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने किसान बिल के विरोध में यूनियन कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्य सभा ने 20 सितंबर को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दी थी.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों का विरोध प्रदर्शन 700% बढ़ा – इसी का नतीजा हैं 3 कृषि विधेयक


 

share & View comments