scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशपहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली पहुंच सकते हैं किसान, खाप पंचायत की बैठक के बाद हुआ फैसला, पुलिस अलर्ट

पहलवानों के समर्थन में आज दिल्ली पहुंच सकते हैं किसान, खाप पंचायत की बैठक के बाद हुआ फैसला, पुलिस अलर्ट

बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक में 70 खाप पंचायत के नेताओं की बैठक हुई जिसके बाद खाप नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने की बात कही. बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के खाप पंचायत के नेता पहुंचे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते कई दिनों से धरना दे पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर कई खाप पंचायतों के नेता और किसानों के पहुंचने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों का आरोप है कि बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण किया. धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन के लिए पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के खाप नेताओं और किसानों के आज दिल्ली आने की संभावना है. बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक के महम में 70 खाप पंचायतों के नेताओं ने बैठक की और धरना दे रहे खिलाड़ियों को समर्थन देने की बात कही.

लड़ाई आर-पार की

शनिवार को हरियाणा के रोहतक में हुई बैठक में खाप नेताओं ने पहलवानों के समर्थन में खड़े होने की बात कही. खाप नेताओं ने कहा कि जिन पहलवानों ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया, उनके साथ खड़े होने की जरूरत है. साथ ही खाप नेताओं ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द सरकार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें. इसके अलावा खाप नेताओं ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं जिसकी घोषणा वह दिल्ली आकर पहलवानों के बीच करेंगे.

इससे पहले बीते गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की थी और उन्हें अपना समर्थन दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि खाप पंचायत खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. ये पहलवानों के स्वाभिमान की लड़ाई है.

पुलिस अलर्ट

खाप नेताओं के दिल्ली पहुंचने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जंतर-मंतर और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी है. हरियाणा से दिल्ली के सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगा चेकिंग शुरू कर दी है. दिल्ली बार्डर पर भारी संख्या में महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार या तो जाति जनगणना कराए या फिर संविधान संशोधन करके राज्यों को करने दे


share & View comments