scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशफेसबुक ने रूसी मीडिया पर अपने मंच से विज्ञापन चलाने और कमाई करने पर प्रतिबंध लगाया

फेसबुक ने रूसी मीडिया पर अपने मंच से विज्ञापन चलाने और कमाई करने पर प्रतिबंध लगाया

सोशल नेटवर्क की सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने ट्वीट में कहा कि कंपनी यूक्रेन में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और अपने मंच पर लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों को साझा करती रहेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्क की सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने शनिवार को कहा कि फेसबुक ने यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को लेकर रूसी मीडिया पर विज्ञापन चलाने और मंच से कमाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
‘अब हम रूसी मीडिया को दुनिया में कहीं भी हमारे मंच पर विज्ञापन चलाने या उसे पैसे कमाने से रोक रहे हैं. हम रूसी मीडिया पर अतिरिक्त लेबल भी लागू करना जारी रखते हैं. ये बदलाव पहले ही शुरू हो चुके हैं और सप्ताह के अंत तक जारी रहेंगे.’

ग्लीचर ने एक ट्वीट में कहा, ‘सुरक्षा नीति में कहा गया है कि कंपनी यूक्रेन में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और अपने मंच पर लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों को साझा करती रहेगी.’

इससे पहले, फेसबुक ने यूक्रेन में बढ़ते सैन्य संघर्ष के जवाब में एक विशेष अभियान केंद्र की स्थापना की थी,
‘यह विशेषज्ञों द्वारा नियुक्त किया गया है (देशी वक्ताओं समेत) इसलिए हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर सकते हैं और जितनी जल्दी हो सके कार्य कर सकते हैं.’

कंपनी ने कहा है कि उसने यूक्रेन में एक नई सुविधा शुरू की है जो लोगों को अपनी प्रोफाइल लॉक करने की अनुमति देती है ताकि लोगों को ऑनलाइन खुद को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए गोपनीयता और सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर प्रदान की जा सके.

share & View comments