scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमदेशविदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्राजील में कहा- 'भारत-चीन रिश्ता बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्राजील में कहा- ‘भारत-चीन रिश्ता बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है’

जयशंकर ने कहा कि रिश्ते दो-तरफा सड़क की तरह होते हैं. रिश्ते एकतरफा नहीं हो सकते. हमें उस आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता की जरूरत है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन गंगा के तहत रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र से भारत के अपने नागरिकों की सफल निकासी को याद करते हुए कहा कि भारत बड़े काम करने में सक्षम है.

जयशंकर ने साओ पाउलो में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में कहा जब हम आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं, देश में मूड बहुत आशावादी है. यह एक ऐसा भारत है जो बड़े काम करने में सक्षम है. हमने यूक्रेन-रूस संघर्ष के दौरान एक संगठित प्रयास से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाला. कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान, जयशंकर ने कहा कि चीन ने सीमा समझौतों की अवहेलना की है और गालवान घाटी गतिरोध प्रभाव डाल रहा है क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं.

जयशंकर ने ब्राजील के साओ पाउलो में भारतीय समुदाय से मुलाकात की. वह पराग्वे और अर्जेंटीना भी जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘चीन के साथ हमारे 1990 के दशक के समझौते हैं जो सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैनिकों को लाने पर रोक लगाते हैं. उन्होंने इसकी अवहेलना की है. आप जानते हैं कि गलवान घाटी में क्या हुआ था. उस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.’

भारत और चीन के बीच मौजूदा सीमा स्थिति पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि संबंध एकतरफा नहीं हो सकते हैं और इसे बनाए रखने के लिए आपसी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वे हमारे पड़ोसी हैं. हर कोई अपने पड़ोसी के साथ मिलना चाहता है. निजी जीवन में और देश के अनुसार भी लेकिन हर कोई उचित शर्तों पर साथ मिलना चाहता है. मुझे आपका सम्मान करना चाहिए. आपको मेरा सम्मान करना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘तो हमारे दृष्टिकोण से हम बहुत स्पष्ट हैं कि हमें संबंध बनाना है और आपसी सम्मान होना चाहिए. हमें इस बात के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है कि संबंध बनाने के लिए दूसरों के लिए क्या चिंताएं हैं.’

फिंगर एरिया, गलवान वैली, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगरुंग नाला सहित कई क्षेत्रों में चीनी सेना द्वारा किए गए उल्लंघन को लेकर भारत और चीन अप्रैल-मई 2020 से गतिरोध में लगे हुए हैं. जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद स्थिति और खराब हो गई.

जयशंकर ने कहा कि रिश्ते दो-तरफा सड़क की तरह होते हैं. रिश्ते एकतरफा नहीं हो सकते. हमें उस आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता की जरूरत है. अभी यह कोई रहस्य नहीं है कि हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं.

जयशंकर ने ब्राजील और भारत के बीच एक ब्रिज के रूप में काम करने के लिए भारतीय समुदाय को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत-ब्राजील संबंध अच्छी भावना, महान सद्भावना और बढ़ते सहयोग से परिभाषित होते हैं. एक ब्रिज के रूप में सेवा करने के लिए भारतीय समुदाय का धन्यवाद.’

जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, ‘साओ पाउलो में भारतीय समुदाय से मुलाकात करके मेरी लैटिन अमेरिकी यात्रा की शुरुआत की. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रगति और आशावाद को उनके साथ साझा किया.’

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के अलावा तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

पराग्वे में, विदेश मंत्री नए खुले भारतीय दूतावास के परिसर का भी उद्घाटन करेगा, जिसने जनवरी 2022 में काम करना शुरू किया था.


यह भी पढ़ें: ‘मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस


share & View comments