scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअखबारों में ट्रंप की यात्रा और दिल्ली हिंसा को बराबर जगह, जागरण में दंगे की ख़बर पहले पन्ने पर नहीं

अखबारों में ट्रंप की यात्रा और दिल्ली हिंसा को बराबर जगह, जागरण में दंगे की ख़बर पहले पन्ने पर नहीं

दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर मोदी और ट्रंप की एक-दूसरे के आमने सामने, ताली बजाती हुई तस्वीर लगाई है.

Text Size:

नई दिल्ली: ज्यादातर हिंदी अखबारों ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा और पूर्वोत्तर दिल्ली के दंगों को बराबरी की जगह दी. पर हैरान करने की बात है कि दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर दंगों की कोई चर्चा ही नहीं हुई है. इस अखबार के पहले पन्ने पर मोदी और ट्रंप की एक-दूसरे के आमने सामने, ताली बजाती हुई तस्वीर लगी है.

अखबार की सुर्खी है सीएए भारत का आंतरिक मामला: ट्रंप. अखबार में 3 बिलियन अमरीकी डॉलर रक्षा संबंध की भी चर्चा है. अखबार के तीसरे पन्ने पर पहुंचने पर ही आप को दिल्ली के दंगों खबर मिलती है. अखबार की सुर्खी है – दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश. अखबार अर्धसैनिक बलों के सैनिकों पर करावल नगर में एसिड हमले की चर्चा भी सचित्र करता है. इसके अलावा अखबार ने पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के गोली लगने से हुई मौत की ख़बर भी छापी है.

वहीं अमर उजाला ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश को अपनी हेडलाइन बनाया है और साथ में आगज़नी और पत्थरबाज़ी की तस्वीरें छापी है. पहले पन्ने की ये ही प्रमुख खबर है. अखबार ने दूसरी सबसे महत्वपूर्ण खबर राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा को बनाया है जिसकी सुर्खी है- मोदी धार्मिक आज़ादी के पैरोकार, भारत कर रहा अच्छा काम: ट्रंप

इस रिपोर्ट के साथ अखबार ने मोदी- ट्रंप के हाथ मिलाते, मुस्कुराती तस्वीर छापी है.

दैनिक भास्कर में भी दिल्ली के दंगे ही प्रमुखता से छपे हैं. अखबार ने आगज़नी और दंगे की तस्वीर लगाई है और साथ ही लाल टी-शर्ट पहने उस शख्स- शाहरुख की पुलिस के सामने पिस्तौल ताने तस्वीर भी छापी है.. अखबार लिखता है – दिलेर हेड कांस्टेबल बोला, डरता तो पुलिस में भर्ती ही नहीं होता.

अखबार की सुर्खी भी दिल्ली में कर्फ्यू, दंगाइंयों को देखते ही मारने और मरने वालों की संख्या से जुड़ी है. अखबार ने ट्रंप की भारत यात्रा को भी पहले पन्ने पर लिया है और उस ख़बर को भी दिल्ली हिंसा से जोड़ा है. अखबार की सुर्खी है- दिल्ली की हिंसा के बारे में सुना, पर मोदी से चर्चा नहीं की: ट्रंप

नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने पर ट्रंप और मोदी की मुलाकात को जगह दी है पर अखबार कहता है कि- सीएए, दिल्ली में हिंसा पर ट्रंप ने साधी चुप्पी. अखबार ने भी दिल्ली में भड़की हिंसा की खबर तीसरे पन्ने पर छापी है और सुर्खी लगाई है – 50 घंटे की हिंसा, 13 लोगों के मरने के बाद आखिरकार लगा कर्फ्यू.

दैनिक हिंदुस्तान ने जहां 6 कॉलम में मोदी ट्रंप की बैठक को पहले पन्ने पर जगह दी है – वहीं दो कॉलम की जगह उसने दिल्ली के दंगे को भी दे दी है. अखबार की हेडलाइन है- आतंक पर पाक को मिलकर घेरेंगे.

जनसत्ता दिल्ली के दंगों को प्रमुखता से छापता है और उसकी सुर्खी है – धड़कती दिल्ली, अब तक 13 की मौंतें.

share & View comments