scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में 3 की मौत

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में 3 की मौत

पाकिस्तानी पिछले आठ दिनों से पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसे 'युद्ध जैसी स्थिति' बताया है.

Text Size:

जम्मू: विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार देर रात वापसी हो गई है. वापसी के दौरान जब वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे तो वह काफी शांत दिखाई दे रहे थे वहीं उनकी चाल एक जाबांज सिपाही सरीकी ही थी. उन्होंने जैसे ही वाघा से अटारी में प्रवेश किया उनसे वहां मौजूद अधिकारियों ने हाथ मिलाया और एक अधिकारी उन्हें अपने साथ कमर पर हाथ का सहारा देकर ले गए.

एक तरफ देश अभिनंदन की विदाई का इंतजार में था वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.

पुलिस ने बताया कि एलओसी के पास के कृष्णाघाटी सेक्टर में झलास इलाके के सलोत्री गांव में पाकिस्तानी सेना द्वारा दागा गया गोला शुक्रवार रात एक घर के अंदर फट गया जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इसके अलावा, पाकिस्तानी गोलाबारी में दो नागरिकों और सेना के दो सैनिकों सहित चार घायल हो गए हैं.’ भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक पिछले आठ दिनों से पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने नियंत्रण रेखा पर ‘युद्ध जैसी स्थिति’ बताया है.

प्रशासन ने इन दोनों जिलों में नियंत्रण रेखा से 5 किलोमीटर के भीतर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है और लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है.

पाकिस्तान आत्मरक्षा में किसी भी हमले का जवाब देगा : जनरल बाजवा

वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में आतंकियों को संरक्षण दिए जाने के मामले में घिर चुका पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. और भारत की जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा हमला बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका देश आत्मरक्षा में भारतीय सेना के किसी अकारण आक्रमण का जवाब देगा. इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, सेना प्रमुख ने अमेरिकी मध्य कमान के कमांडरों, यूके के सेना प्रमुख और आस्ट्रेलिया के सेना प्रमुख और पाकिस्तान में अमेरिका, यूके और चीन के राजदूतों से टेलीफोन पर यह बात कही.

सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर के माध्यम से जनरल बाजवा के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान आत्मरक्षा में निश्चित रूप से किसी भी हमले का जवाब देगा.’

गफूर के ट्वीट के अनुसार, जनरल बाजवा और सेना प्रमुखों व राजदूतों की फोन पर हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच जारी गतिरोध और क्षेत्र व उससे बाहर शांति व स्थिरता पर उसके प्रभाव को लेकर चर्चा की गई.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा लिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को खबर पख्तूनख्वा के बालाकोट स्थित जेईएम के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिवर पर बमबारी करके बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर करने का दावा किया.

इसके बाद पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हवाई जंग में मिग-21 बाइसन विमान को गिराने के बाद उसके पायलट अभिनंद वर्धमान को अपने कब्जे में ले लिया था.

share & View comments