scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशएशियाई विकास बैंक में शामिल होने के लिए चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा

एशियाई विकास बैंक में शामिल होने के लिए चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा

2019 के दौरान कथित चुनाव उल्लंघनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को क्लीन चिट देने के फैसले में अकेले लवासा इसके खिलाफ थे.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, जो मुख्य चुनाव आयुक्त बनने की कतार में थे, ने मंगलवार को एशियाई विकास बैंक में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया.

सूत्रों के मुताबिक, लवासा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो उन्हें 31 अगस्त को अपने कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाएगा.

दिप्रिंट ने लवासा से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. भारतीय चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

यदि लवासा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो अप्रैल 2021 में सुशील चंद्रा के लिए नए सीईसी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा क्योंकि वर्तमान सीईसी सुनील अरोड़ा अगले साल अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

पिछले महीने, एडीबी ने निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए लवासा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होगा. सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एडीबी को कुछ नामांकित लोगों की सिफारिश की थी, जिसमें लवासा भी शामिल हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: JEE उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले कोविड अंडरटेकिंग भरना होगा, एग्जाम टालने से मना कर चुका है सुप्रीम कोर्ट


लोकसभा चुनाव के बाद से विवाद

लवासा और उनका परिवार पिछले साल लोकसभा चुनावों के बाद से अक्सर सुर्खियों में रहा. कथित चुनाव उल्लंघनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को क्लीन चिट देने के फैसले में अकेले लवासा इसके खिलाफ थे.

इसके बाद के महीनों में, लवासा की पत्नी नोवल और बेटे अबीर के खिलाफ आयकर नोटिसों की बौछार लगा दी गई.

1980 बैच के एक आईएएस अधिकारी लवासा का भारतीय चुनाव आयोग में दो साल का कार्यकाल बचा था. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा जैसे राज्यों में चुनावों की देखरेख के बाद वह अक्टूबर 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पंजाब की दलित टॉपर जसप्रीत कौर को अशोका यूनिवर्सिटी से मिला स्कॉलरशिप का ऑफर


 

share & View comments