नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने एक वीडियो ट्वीट करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मतदान से एक दिन पहले फिर नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्ष को निशाना बनाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर ‘हिंदू मुस्लिम’ वाला एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
आयोग ने कहा है कि इस वीडियो से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है.
केजरीवाल से मतदान के दिन शनिवार को शाम 5 बजे तक इस नोटिस पर जवाब मांगा गया है.
Election Commission issues notice to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal over a video he uploaded on his Twitter account. Commission said it was a violation of the Model Code of Conduct (MCC). pic.twitter.com/jwScMKMGs8
— ANI (@ANI) February 7, 2020
3 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो में कथित रूप से यह दर्शाया गया है कि अन्य पार्टियां एवं मीडिया कथित रूप से ‘हिंदू मुस्लिम’, ‘सीएए’, और ‘मंदिर-मस्जिद’ की बात कर रही हैं जबकि केजरीवाल विकास, विद्यालयों और महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं.
आयोग ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है.
वहीं आयोग ने इससे पहले 30 जनवरी को केजरीवाल के कोर्ट परिसर में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के वादे को लेकर नोटिस जारी किया था.
सिसोदिया ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले प्रवेश वर्मा को भेजा नोटिस
वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भ्रष्टाचार के‘निराधार’ आरोप लगाने वाले भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को शुक्रवार को कानूनी नोटिस भेज दिया.
सिसोदिया ने अपने अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद द्वारा भेजे गए नोटिस में मांग की है कि भाजपा नेता नोटिस प्राप्त करने के 24 घंटे के भीतर लिखित में माफी मांगे या फिर आपराधिक मानहानि समेत कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें.
नोटिस में इरशाद ने कहा है कि सात फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में वर्मा ने उनके मुवक्किल के खिलाफ ‘बिलकुल गलत और मानहानिकारक बयान दिए’.
आयोग ने योगी को किया था जवाब तलब
वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विवादित बयान देने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
आयोग ने प्रचार के दौरान योगी द्वारा एक फरवरी को करावल नगर में विरोधी दलों की आलोचना करते हुये अपुष्ट तथ्यों के आधार पर लगाये आरोप से प्रथमदृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने पर योगी को एक दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा था.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार योगी ने दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में गत एक फरवरी को जनसभा में विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध तीखे आरोप लगाये थे. आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर योगी के बयान को चुनाव आचार संहिता का प्रथमदृष्टया उल्लंघन होने के कारण उन्हें 7 फरवरी को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा था.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)