scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोलकाता में बिजनेसमैन के घर पर छापेमारी में ED को मिले 17 करोड़ रुपये कैश, गेमिंग ऐप से किया जा रहा था फ्रॉड

कोलकाता में बिजनेसमैन के घर पर छापेमारी में ED को मिले 17 करोड़ रुपये कैश, गेमिंग ऐप से किया जा रहा था फ्रॉड

सर्च ऑपरेशन शनिवार की सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला. ईडी की सर्च टीम के सात बैंक अधिकारी और केंद्रीय बलों के लोग मौजूद थे.

Text Size:

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में एक व्यापारी के घर से 17 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. यह रिकवरी गार्डन रीच रेजीडेंस से आमिर खान नाम के बिजनेसमैन के पास से की गई है.

सर्च ऑपरेशन शनिवार की सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला. ईडी की सर्च टीम के सात बैंक अधिकारी और केंद्रीय बलों के लोग मौजूद थे.

सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर नोट्स 500 रुपये की थीं. हालांकि, कुछ नोट्स 200 और 2000 की भी थीं.

अधिकारियों को यह पैसा 5 बड़े-बड़े ट्रंक में मिला. कई घंटों तक चली रेड में अधिकारियों को यह पैसे मिले. इस हफ्ते की शुरुआत में ईडी ने कोलकाता के 6 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था एक मोबाइल गेमिंग ऐप की संबंध में जांच के दौरान शुरू किया था.

छापेमारी मनी लॉन्डरिंग को रोकने के लिए पीएमएलए के तहत की गई है. केस पिछले साल 15 फरवरी को फेडरल बैंक के द्वारा किए गए एक एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था जिसमें आमिर खान नाम के एक व्यक्ति और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ईडी ने कहा कि आमिर खान नाम के व्यक्ति ने ई-नगेट्स नाम की एक मोबाइल गेम ऐप बनाई थी जिसके जरिए लोगों को ठगा जा रहा था.

शुरुआत में एजेंसी ने कहा कि यूजर्स को वॉलेट में कमीशन दिया जाता था और बैलेंस को बिना किसी रुकावट के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता था.

इसकी वजह से लोगों का विश्वास बढ़ा और उन्होंने ज्यादा पैसों का निवेश करना शुरू कर दिया. इसमें कहा गया कि लोगों से एक काफी पैसा इकट्ठा करने के बाद एकाएक ऐप से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई. इसके लिए सिस्टम अपग्रेडेशन या कुछ अन्य बहाने बनाए गए.

इसके बाद प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन सहित सारे डेटा को सर्वर से डिलीट कर दिया गया. इसके बाद लोगों को समझ आया कि उनके साथ बेईमानी की गई है.


यह भी पढ़ेंः


 

share & View comments