scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशED ने सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज को आरोपी बनाया

ED ने सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज को आरोपी बनाया

चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसी कुछ हाईप्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों से ठगी करने का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी बनाया है.

ईडी की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम आरोपी के तौर पर लिखा है.

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार जैकलीन को सुकेश से ​​5.71 करोड़ का उपहार मिला है.

निदेशालय द्वारा पूछताछ के दौरान जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उपहार में दिए जाने की बात मानी थी लेकिन उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया था.

ईडी ने जैकलीन को आरोपी बनाने का फैसला किया है क्योंकि एजेंसी का दावे है कि अभिनेत्री को ‘जबरन वसूली’ की जानकारी थी.

गौरतलब है कि ईडी ने जैकलीन की सात करोड़ की संपत्ति जब्त की थी.

बता दें कि जैकलीन एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और 2009 से भारत में रह रही हैं.

ईडी ने उन्हें विदेश यात्रा करने पर रोक लगाई हुई है और कहा है कि उन्हें धनशोधन मामले में चल रही जांच में शामिल होना पड़ सकता है.

अभिनेत्री से ईडी ने चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई बार पूछताछ की है.

ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था और चंद्रशेखर, उनकी पत्नी तथा छह अन्य को इसमें नामजद किया था.

यह आरोप है कि चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को कई महंगे तोहफे दिए थे, जिनमें कुछ बिल्लियां और एक घोड़ा भी शामिल है.

चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसी कुछ हाईप्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों से ठगी करने का आरोप है.

इस मामले में ईडी ने बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की है.

भाषा के इनपुट से 


यह भी पढ़ें: JEE एडवांस कितना कठिन है? डेटा बताता है कि 2021 में 90% IIT उम्मीदवारों ने आधे सवाल गलत किए


share & View comments