scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशED ने BBC के खिलाफ विदेश से मिलने वाले फंड में गड़बड़ी को लेकर दायर किया मामला

ED ने BBC के खिलाफ विदेश से मिलने वाले फंड में गड़बड़ी को लेकर दायर किया मामला

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीबीसी इंडिया द्वारा विदेशी फंडिंग में अनियमितता, फंड का डायवर्जन और नियमों के उल्लंघन को लेकर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 (फेमा) के तहत यह कदम उठाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत विदेशी फंडिंग में अनियमितता को लेकर केस दायर किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीबीसी इंडिया द्वारा विदेशी फंडिंग में अनियमितता, फंड का डायवर्जन और नियमों के उल्लंघन को लेकर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 (फेमा) के तहत यह कदम उठाया गया है. यह कदम इस साल फरवरी में ब्रिटिश प्रसारक के नई दिल्ली और मुंबई के कार्यालयों में इनकम टैक्स सर्च कार्यवाही के बाद उठाया गया है.

यह प्रसारक विवादित डॉक्युमेंट्री ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ को प्रकाशित करने के बाद भारतीय एजेंसियों के रडार पर आया था, जिसमें भारत सरकार ने देश के इमेज को धूमिल करने की बात कहते हुए इसकी तीखी आलोचना की थी.

इनकम टैक्स विभाग के सर्वे के बाद ईडी ने मामले में जांच को लेकर बीबीसी को समन भेजा था. बीबीसी के प्रशासनिक और संपादकीय विभागों के अधिकारी से यहां ईडी के मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.

सरकार ने जनवरी में विवाद बढ़ने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इसके यूट्यूब वीडियोज और ट्विटर पर डाक्युमेंट्री का लिंक साझा करने को लेकर निर्देश दिया था.

डॉक्युमेंट्री में 2002 में गुजरात दंगों को लेकर मोदी पर सवाल खड़ा किया गया था, जिसकी भारत सरकार और भारतीय जनता के कई सारे वर्गों ने आलोचना की थी.

बीबीसी पर फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा फैलाने की बात कहते हुए भारत सरकार ने प्रसारक पर देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें : गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का UP STF ने किया एनकाउंटर


 

share & View comments