नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक कथित मामले की जांच के सिलसिले में गुरुग्राम स्थित रियल्टी कंपनी एम3एम के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रूप कुमार बंसल को गुरुवार को धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया.
ED on thursday, arrested Roop Kumar Bansal, director of real estate company M3M. Bansal is arrested under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA): ED Officials pic.twitter.com/IvKlqFixB4
— ANI (@ANI) June 9, 2023
जांच एजेंसी ने एक जून को एम3एम समूह और उसके निदेशकों के साथ ही एक अन्य रियल एस्टेट समूह आइरियो के खिलाफ दिल्ली और गुरुग्राम में छापे मारे थे. ईडी ने बयान में कहा था कि छापे में 60 करोड़ रुपये मूल्य की फेरारी, लैम्बॉर्गिनी एवं बेंटले जैसी लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं.
ईडी ने आरोप लगाया है कि एम3एम समूह के प्रवर्तकों- बसंत बंसल, रूप कुमार बंसल, पंकज बंसल एवं अन्य प्रमुख लोग तलाशी अभियान के दौरान जांच-पड़ताल से जानबूझकर बचते रहे. एजेंसी पिछले कुछ वर्षों से आइरियो समूह के खिलाफ धन को दूसरी जगह लगाने और निवेशकों से मिले पैसे के दुरुपयोग के आरोपों की जांच कर रही है.
ईडी के मुताबिक, उसे जांच में पता चला कि सैकड़ों करोड़ रुपये की राशि एम3एम ग्रुप के जरिये भी भेजे गए. ऐसे ही एक लेनदेन में 400 करोड़ रुपये कई कंपनियों से होते हुए एम3एम को आइरियो से मिले थे.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल पिच पर कभी डिफेंडर रहे मणिपुर के CM बीरेन सिंह जिंदगी के सबसे कठिन मैच में बैकफुट पर आ गए हैं